प्रतियोगिता छात्रों में सौंदर्य, रचनात्मकता और नवाचार के कौशल विकसित करने में मदद करती है- राणाप्रताप सिंह

प्रतियोगिता छात्रों में सौंदर्य, रचनात्मकता और नवाचार के कौशल विकसित करने में मदद करती है- राणाप्रताप सिंह
प्रतियोगिता छात्रों में सौंदर्य, रचनात्मकता और नवाचार के कौशल विकसित करने में मदद करती है- राणाप्रताप सिंह

रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी। निष्पक्ष जनवलोकन। रूद्रपुर, देवरिया । स्थानीय ग्राम सभा रामचक में स्थित विद्यालय प्रत्युष विहार में मंगलवार को दीपावली पर रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई । जिसमें कक्षा 4 से कक्षा 10 तक के छात्र-छात्राओं ने बड़े ही उत्साह से प्रतिभाग किया । प्रतिभागियों ने विविध रंगों और आकृतियों का उपयोग कर आकर्षक रंगोलियां बनाईं। रंगोली में भारतीय संस्कृति, राष्ट्रीय चेतना, नारी उत्पीड़न, चन्द्रयान-3, बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ, भारतीय पर्वों और पारंपरिक प्रतीकों को भी शामिल किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में कक्षा दशवीं की पायल त्रिपाठी की टीम को प्रथम स्थान मिला । वहीं कक्षा छठवीं की साक्षी यादव की टीम दूसरे तथा कक्षा नौंवी की सुहानी सिंह की टीम तीसरे स्थान पर रही । इसी प्रकार कक्षा पाँचवीं की पलक गौतम की टीम चौथे, कक्षा सातवीं की सृष्टि विश्वकर्मा की टीम पाँचवें, कक्षा आठवीं की शगुन चतुर्वेदी की टीम छठवें व चौथी कक्षा की कृति भास्कर की टीम सातवें स्थान पर रही । साज-सज्जा प्रतियोगिता में कक्षा नौवीं के देवेश विश्वकर्मा की टीम को प्रथम, आदित्य चौधरी को द्वितीय तथा कक्षा दशवीं के संतोष यादव की टीम को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ । शिशु वर्ग में मिट्टी के दीपक की प्रतियोगिता करायी गई । जिसमें कक्षा प्रथम के आर्यन गुप्ता को प्रथम, कक्षा एलकेजी की अनन्या गुप्ता को द्वितीय तथा यूकेजी के छात्र अनिकेत निषाद को तृतीय स्थान मिला । निर्णायक की भूमिका इफोर्टलेस के डायरेक्टर रंजीत सर, सभासद प्रतिनिधि रामप्रवेश भारती तथा गीतकार राजू रसीला ने निभाई । इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य राणाप्रताप सिंह ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं छात्रों में सौंदर्य, रचनात्मकता और नवाचार के कौशल विकसित करने में मदद करती हैं। आज रंगोली प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों ने अपने कलात्मक कौशल का प्रदर्शन किया। रामप्रवेश भारती ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं छात्रों में आत्मविश्वास और कलात्मकता का विकास करती हैं। छात्र संघ अध्यक्ष खुशबू यादव ने सभी के प्रति आभार जताया । इस अवसर पर विजय बहादुर सिंह, राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, महक बरनवाल, गौतम शर्मा, प्रतीक सिंह, अनुपमा भारती, प्रियंका यादव, दीपा यादव, आरती प्रजापति, सुरेश प्रसाद, दिलीप शेरा, आराध्या पाण्डेय, सलोनी गोस्वामी, सभासद प्रतिनिधि रामप्रवेश भारती व रंजीत कुमार, राजू रसीला सहित विद्यालय के सभी बच्चे मौजूद थे ।