पीएम विश्वकर्म योजना पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन।

पीएम विश्वकर्म योजना पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन।

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविंद कुमार पटेल। ललितपुर। 26 नवंबर 2024 को जनपद में एमएसएमई विकास कार्यालय कानपुर एवं जिला उद्यम प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र ललितपुर के संयुक्त तत्वाधान में पीएम विश्वकर्म योजना पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन होटल ग्रैंड सिटी ललितपुर में आयोजन। किया गया उक्त कार्यक्रम में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉक्टर खेमचंद निर्देशक ललितपुर द्वारा की गई वही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अतहर जमाल उपाय उद्योग शामिल हुए । अपने संबोधन में उन्होंने पीएम विश्वकर्मा से जुड़े विभिन्न परियों पर चर्चा की। कार्यक्रम में सर्वप्रथम के पी शील सहायक निदेशक एमएसएमई विकास कार्यालय कानपुर नए आए हुए सभी गणमानियों का स्वागत किया एवं कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में प्रकाश डाला l कार्यक्रम के प्रारंभ में संविधान दिवस के उपलक्ष में सर्वप्रथम माननीय भारत के प्रथम कानून मंत्री बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की फोटो पर हिमालय अर्पण किया गया एवं संविधान की प्रस्तावना पढ़ी गई। श्री नीरज कुमार सहायक निदेशक एमएसएमई विकास कार्यालय कानपुर ने पीएम विश्वकर्म योजना पर एवं उसके लबों पर विस्तार से चर्चा की एवं लोगों को इस योजना का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया कार्यक्रम के दौरान जिला प्रबंधक सीएससी मोहम्मद अंसार ने लोगों को बताया कि कोई भी आवेदक अपने निकटवर्ती सीएससी केंद्र जाकर इस योजना में पंजीकरण कर सकता है एवं इस योजना का लाभ ले सकता है l राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ललितपुर से पधारे श्री प्रमोद कुमार तिवारी ने प्रशिक्षण के संबंध में अवगत कराया कि उनके यहां से कौन-कौन से पेड़ों पर ट्रेनिंग अब तक हो चुकी है इसी कड़ी में डॉक्टर संजय भारती अतिथि वक्ता एमएसएमई डीएफओ कानपुर में पीएम विश्वकर्मा लाभार्थियों को ब्रांडिंग और मार्केटिंग के महत्व के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी कार्यक्रम में ज्वैलरी एसोसिएशन के ललितपुर जिले के जिला अध्यक्ष श्री संतोष कुमार सोनी ने अपने संगठन के संबंध में जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में कुल 100 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभा किया।