परिवहन विभाग सिंगरौली के द्वारा नियमित रूप से जन जागरूक अभियान एव दुर्घटनाओं से मुक्ति मिले इसी परिपेक्ष में वाहन स्वामी और चालक , सतर्कता और सुरक्षा के साथ बस का परिवहन करें

परिवहन विभाग सिंगरौली के द्वारा नियमित रूप से जन जागरूक अभियान एव दुर्घटनाओं से मुक्ति मिले इसी परिपेक्ष में  वाहन स्वामी और चालक , सतर्कता और सुरक्षा के साथ बस का परिवहन करें

निष्पक्ष जन अवलोकन! सोनूवर्मा! सिंगरौली / जिला परिवहन अधिकारी विक्रम सिंह राठौर एवं चेक पॉइंट प्रभारी अनिमेष जैन के संयुक्त टीम ने आज यात्री बस में जांच किया जांच के पश्चात कार्रवाई की है यात्री बसों में सुधार ,सुझाव, सहयोग के फार्मूला लागू किया गया है बस ऑपरेटर के नियम से चलने हेतु प्रोत्साहित किया गया उदाहरण स्वरूप- पात्रता से अधिक सवारी ना बैठाएं और न बैठने दे, वैद्य किराया से ज्यादा किराया न लें और किराया सूची बसों में चस्वा करें, बस चालक वाहन चलाते समय हस्तचालित यंत्र का उपयोग न करें जैसा मोबाइल, रेडियो, एवं अन्य उपकरण , बस मैं आपातकालीन खिड़की दरवाजे में सुधार करें जिससे सही समय में उपयोग किया जा सके, बस में प्रथम उपचार पेटी एवं अग्निशमन यंत्र निश्चित रखें, समय-समय पर बस की लाइट टायर ब्रेक मैकेनिक सुधार करवाते रहे महत्वपूर्ण बिंदु है कि यात्री बस ध्यान दें कि बस चालक लाइसेंस धारी उत्कृष्ट व्यक्ति से बस चालये क्योंकि बस परिवहन करते समय उसकी मानसिक और शारीरिक स्थिति ठीक होनी चाहिए, शराब का सेवन कर खतरनाक हालत में वाहन न चलायें प्रभारी अनिमेष जैन ने बताया कि नियम के विरुद्ध यात्री बस और माल वाहक गाड़ियों में सख्त कार्रवाई कर व्यापक पैमाने में शासन की राजस्व एकत्रित किया गया लगभग 302000 रुपए है साथ ही कुछ मालवा को को सुरक्षा के साथ खाने में खड़ा कर दिया गया है जिला परिवहन अधिकारी विक्रम सिंह राठौड़ ने बताया कि बहुत जल्द उड़न दस्ता दल को पी.ओ.एस मशीन पोर्टेबल वेइंग मशीन स्पीड ट्रैकर , बॉडी वेयर कैमरा , थीथ इन लाइजान, उपलब्ध कराए जाएंगे जिसमें पूर्ण पारदर्शिता और उत्तरदायित्व के साथ विभाग काम कर सके और छवि में सुधार लाया जा सके प्रभारी अनिमेष जैन मजन मोड, कन्वेयर बेल के आसपास चेकिंग किया गया जो गाड़ियां डैमेज हालत में परिवहन करते पाई गई उनके विरुद्ध चलने करवाई किया गया