जीरो पावर्टी उत्तर प्रदेश अभियान के तहत अतिनिर्धन परिवारों को उपलब्ध होंगी मूलभूत सुविधाएं: डीएम

जीरो पावर्टी उत्तर प्रदेश अभियान के तहत अतिनिर्धन परिवारों को उपलब्ध होंगी मूलभूत सुविधाएं: डीएम

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने बुधवार को महरौनी तहसील अंतर्गत ग्राम सिंदवाहा में निरीक्षण के दौरान जीरो पावर्टी उत्तर प्रदेश अभियान के अतर्गत जनपद में चल रहे सर्वेक्षण का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर ग्राम के गरीब व निर्धन परिवारों से मुलाकात की और उनकी पारिवारिक स्थिति का जायजा लिया, जिलाधिकारी ने जनपद में निवासरत सभी निर्धन परिवारों को भोजन व वस्त्र की समुचित व्यवस्था के साथ ही अच्छी शिक्षा, चिकित्सा व मकान की सुविधा सुनिश्चित कराये जाने के लिये प्रत्येक ग्राम पंचायत के निर्धनतम 10-25 परिवारो पर विशेष रूप से ध्यान केन्द्रित करते हुये चिन्हित कराये जाने हेतु पंचायत सहायक, रोजगार सेवक एवं समुह सखी को सर्वे कराये जाने के निर्देश दिये, जिससे अतिनिर्धनतम परिवारों को वुनियादी सुविधाये उपलब्ध कराये जाने हेतु विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं को उन तक पहुचाये जा सके। जिलाधिकारी ने उन्होंने ग्राम पंचायत के जन सामान्य जनता से अपील की कि ग्राम पंचायत के अतिनिर्धनतम परिवारो को चिन्हित करने हेतु पंचायत सहायक, रोजगार सेवक एवं समुह सखी को सर्वे करने में सहयोग प्रदान करें। निरीक्षण के समय संबंधित विभागों के अधिकारीगण श्रम-रोजगार एवं ग्राम पंचायत स्तरीय कर्मचारी उपस्थित रहे।