छात्रों के व्यक्तित्व विकास और सृजनात्मक कल्पनाशीलता को विकसित करने के उद्देश्य : रामेश्वर

छात्रों के व्यक्तित्व विकास और सृजनात्मक कल्पनाशीलता को विकसित करने के उद्देश्य : रामेश्वर

रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी । निष्पक्ष जनवलोकन। रुद्रपुर। नारायणपुर स्थित इंदिरा पब्लिक स्कूल में दीपावली व धनतेरस की पूर्व संध्या पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा 3 से 8 तक के छात्रों और छात्राओं ने मनमोहक रंगोलियों के जरिए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिससे स्कूल में खासा उत्साह और गहमा-गहमी का माहौल बन गया। घरेलू और प्राकृतिक संसाधनों का अद्भुत उपयोग रंगोली प्रतियोगिता में बच्चों ने घरेलू और प्राकृतिक संसाधनों का प्रयोग करते हुए विभिन्न आकर्षक रंगोलियां बनाई। इनमें राम मंदिर, लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमाएं और अन्य सांस्कृतिक प्रतीकों ने विशेष आकर्षण बिखेरा। प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों ने परंपरा और सांस्कृतिक चेतना को जीवंत किया। इस दौरान रंगोली बनाने को लेकर छात्रों और छात्राओं में काफी उत्साह देखने को मिला। रंगोली प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों को स्कूल प्रबंधन ने सम्मानित किया। स्कूल प्रबंधन के अवलोकन के बाद प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को मेडल प्रदान किए गए। प्रधानाचार्य रामेश्वर विश्वकर्मा ने कहा, की छात्रों के व्यक्तित्व विकास और सृजनात्मक कल्पनाशीलता को विकसित करने के उद्देश्य से ऐसे कार्यक्रम विद्यालय में आयोजित किए जाते हैं, ताकि बच्चों की प्रतिभाओं का और बेहतर विकास हो। इस अवसर पर प्रबंधक एस. एन. विश्वकर्मा, प्रधानाचार्य रामेश्वर विश्वकर्मा, शिक्षक नीतीश चौरसिया , मिथिलेश साहनी , मानवेंद्र कुमार गुप्ता , निशा यादव, समीक्षा पांडेय, रागिनी राव, निशा सिंह, पूनम भारती और सुभम चौरसिया सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। इस रंगोली प्रतियोगिता ने बच्चों के अंदर कला के प्रति रुचि जगाने का काम किया और दीपावली के पर्व को और भी रुचिकर बना दिया।