किसान खुशहाल है, युवाओं को रोजगार, बहु बेटियों की सरकार : मुमताज़ अहमद

किसान खुशहाल है, युवाओं को रोजगार, बहु बेटियों की सरकार : मुमताज़ अहमद

संत कबीर नगर 19 अप्रैल। उत्तर प्रदेश में संत कबीर नगर जिले के सबसे बड़े ब्लॉक क्षेत्र सेमरियावां में गांव चलों अभियान के तहत जन चौपाल लगा कर लोगों को सरकार के प्रति जागरूक करने का कार्य स्थानीय ब्लॉक प्रमुख मजहरूनिशा के पुत्र तथा पूर्व ब्लॉक प्रमुख मुमताज अहमद द्वारा लगातार किया जा रहा है।

         पूर्व ब्लाक प्रमुख मुमताज अहमद की अगुआई में गांव चलो अभियान के तहत आयोजित होने वाली जन चौपाल क्षेत्र के अलग अलग गांवों में आयोजित की जा रही है। जिसमें स्थानीय अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहेंगे। आपको बताते चले कि गांव चलो अभियान बीजेपी के स्थापना दिवस के दिन से ही चल रहा है जिसकी कड़ी में जिले के सबसे बड़े ब्लॉक क्षेत्र सेमरियावां क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जन चौपाल आयोजित होने है जिसमें जनता की समस्याओं को जहाँ जिम्मेदार सुनवाई करेंगे वहीं सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से आमजन को रूबरू कराएंगे। गांव चलो अभियान और जन चौपाल के बाबत बताते हुए पूर्व प्रमुख मुमताज अहमद ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने और उन्हें लाभ पहुंचाने की नियत से जन चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें लोगों की समस्याओं को जिले की अध्यक्षा नीतू सिंह जी सुन रही हैं और उसके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित भी कर रही हैं। पूर्व प्रमुख मुमताज अहमद ने बताया कि बीजेपी अल्पसंख्यकों की सबसे बड़ी हितैषी पार्टी है जो लगातार अल्पसंख्यकों के हित में विभिन्न योजनाओं का संचालन कर उन्हें लाभ दे रही हैं। पूर्व प्रमुख मुमताज अहमद ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सदर विधान सभा क्षेत्र के पूर्व विधायक जय चौबे भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहकर लोगों की समस्याओं को सुन रहे हैं और उसके निस्तारण का हर संभव प्रयास कर रहे हैं। पूर्व प्रमुख मुमताज अहमद ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार ने मुस्लिम समाज का सबसे अधिक मान रखते हुए सभी के उत्थान के प्रयास किए है। मुमताज ने प्रमुख विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा की हुकूमत में दंगे होते थे जिसमें हानि सिर्फ मुस्लिम भाइयों को होती थी, आज सबका साथ सबका विकास वाली योगी सरकार सिर्फ दोषियों को सजा दिला रही है। कानून का उल्लंघन करने वाले लोग आज जेल की सलाखों के पीछे है। योगी सरकार में व्यापारी, किसान सभी खुशहाल है, युवाओं को रोजगार मिल रहें हैं, बहु बेटियां सभी योगी सरकार में सुरक्षित हैं।