ऐप्जा पदाधिकारियों ने बैठक कर दिवंगत पत्रकार अजय चौधरी को अर्पित की श्रद्धांजलि
दिवंगत पत्रकार अजय कुमार चौधरी के परिवार को सरकार से आर्थिक सहायता की संगठन द्वारा की गई मांग
निष्पक्ष जनअवलोकन
बाराबंकी। पत्रकारों के साथ दिन प्रति दिन बढ़ रहे उत्पीड़न, साथ हो रही अभद्रता को लेकर एक अहम बैठक ऑल इंडियन प्रेस जर्नलिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले जिला संगठन कार्यालय पर वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष राज कुमार सिंह की अध्यक्षता में की गयी। जिसमें ऐप्जा संगठन के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार तिवारी की मौजूदगी में तमाम पत्रकारों के साथ टिकैतनगर निवासी होनहार तेजतर्रार पत्रकार अजय कुमार चौधरी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत पर दो मिनट का मौन रख कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
रविवार को ऑल इंडियन प्रेस जर्नलिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों में कोषाध्यक्ष रंजीत गुप्ता, जिला संगठन मंत्री अभिषेक श्रीवास्तव, सुनील सिंह जिला महासचिव महेश चक्रवर्ती, महासचिव इक़रार अहमद, सचिव श्रवण कुमार, सचिव योगेश जायसवाल, उपाध्यक्ष, रामानन्द गुप्ता, मुकेश मिश्रा, बैठक में शामिल रहे। बैठक में जिलाध्यक्ष अशोक कुमार तिवारी ने लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए ऐप्जा संगठन द्वारा पत्रकार संरक्षण की मांग दोहराते हुए एक बड़े आंदोलन के लिए तैयार रहने की बात समस्त पत्रकारों से कही। साथ ही दिवंगत पत्रकार की रहस्यमयी मौत की जांच किसी उच्च स्तरीय जांच से कराने की मांग करते हुए उनके परिवार को आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने की मांग सरकार व प्रशासन से की।
सभी पत्रकारों ने 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत पत्रकार की आत्मा की शांति एवं इस असहनीय दुःख को सहन करने की उनके परिवार को शक्ति देने की प्रार्थना करते हुए दिवंगत पत्रकार के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। बैठक में मुख्य रुप से मुख्य महासचिव परम जीत सिंह, जिला मीडिया प्रभारी अंकित मिश्रा, महामंत्री सत्य नारायण, संयुक्त सचिव शोभित शुक्ला, सहित अन्य पत्रकार व समाजसेवी मौजूद रहे।