एस डी एम सिरौलीगौसपुर आनन्द तिवारी व नवागत तहसीलदार नरसिंह नारायण वर्मा ने बाढ क्षेत्र के गांवों का निरीक्षण किया।
निष्पक्ष जन अवलोकन संवाददाता अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर। सरयू नदी का जल स्तर घट रहा है।एस डी एम सिरौलीगौसपुर आनन्द तिवारी ने बाढ से प्रभावित गांवों सिरौली गुंग कोठीडीहा सनांवा कहारनपुरवा टेपरा भौंरीकोल परसा ढकवा बबुरी कुंडवा आदि गांवों में भ्रमण कर बाढ की स्थिति का निरीक्षण किया एंव राजस्व कर्मियों को दिशा निर्देश दिए हैं। गुरुवार को उपजिलाधिकारी सिरौलीगौसपुर आनन्द तिवारी राजस्व निरीक्षक अवधेश कुमार हिमांशू वर्मा रामकरण रावत आदि के साथ उपरोक्त गांवों का भ्रमण कर बाढ की स्थिति का जायजा लिया और राजस्व टीम के साथ बाढ क्षेत्र के उपरोक्त गांवों के ग्रामीणों के साथ विगत वर्षों में आयी बाढ से हुई दिक्कतों को साझा करते राजस्व कर्मियों को निर्देश दिया कि बाढ के समय ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े उसके लिए पहले से ही तैयारी बनाये रखें।एस डी एम ने बाढ चौकियों का भी निरीक्षण कर एलर्ट मोड पर रहने एंव कन्ट्रोल रूम को अवगत कराते रहने को कहा है। नवागत तहसीलदार नरसिंह नारायण वर्मा ने तहसील का कार्यभार ग्रहण करने के बाद तेलवारी करोनी इटहुवा पूरब आदि गांवों में बाढ की स्थिति का निरीक्षण किया।