उपजिलाधिकारी के आदेश पर राजस्वकर्मियों द्वारा मेढबंदी पिलरों को लगवाया गया

रातो-रात विपक्षियों ने पिलरो को उखाड़ फेका, पीड़ित व्यक्ति को मारा पीटा

निष्पक्ष जन अवलोकन। फैसल सिद्दीकी। फतेहपुर/बाराबंकी। क्षेत्र के ग्राम हजरतपुर में उपजिलाधिकारी के आदेश पर राजस्वकर्मियों द्वारा मेढबन्दी पिलर लगवाये थे। विपक्षियों ने देर रात पिलर उखाड़ दिये जिसका विरोध करने पर पीड़ित व्यक्ति को काफी मारा पीटा। पुलिस ने सात लोगो के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हरखड़ा मजरे हजरतपुर बिलौली निवासी कैलाश चन्द्र ने खेत की मेड़बन्दी कराने के लिए उपजिलाधिकारी के यहां एक वाद दायर किया था। जिसमें 11 जुलाई को मेढबन्दी कराने का आदेश उपजिलाधिकारी के न्यायालय से आदेश हुआ था। इसी क्रम में मौके पर पहुंचकर राजस्व टीम ने मढबन्दी कराने के साथ-साथ मौके पर पिलर भी लगवा दिये थे। आरोप है कि विपक्षीजन रामसरन व रामसिंह व दिनेश कुमार पुत्रगण राजाराम व मुुनेश्वर व अतीश व सतीश पुत्रगण सन्तराम व पिन्की पत्नी सन्तराम ने मंगलवार को राजस्वकर्मियों द्वारा लगाये गये पिलरों को उखाड़ कर गायब कर दिया जिसकी सूचना पर पहंचे कैलाश चन्द्र ने जब इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उनको काफी मारा पीटा। इस सम्बन्ध में कोतवाल धीरेन्द्र कुमार सिंह का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ संबन्धित धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर लिया ग्या है और मामले की जांच की जा रही है।