चढ़रऊ में पेवर ब्लॉक रोड के नाम पर किया जा रहा लाखो का घोटाला

ठेकेदारों की मनमानी के चलते किया जा रहा है घटिया रोड का निर्माण

चढ़रऊ में पेवर ब्लॉक रोड के नाम पर किया जा रहा लाखो का घोटाला

ग्रामीण अनिल पटेल का कहना है ठेकेदार द्वारा मनमानी से कार्य किया जाता है जो कि हमारे गांव सीसी रोड का कार्य चल रहा है जिसमें ठेकेदार लोग मनमानी कर रहे हैं ना गिट्टी डाला हे सही तरीके से ना ही मुरमें रोड लेकर दो महीने बाद रोड टूट जाने की संभावना है हम सरकार से ब्रहम निवेदन करते हैं कि मामले को निगरानी में लेते हुए कार्रवाई की जाए

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जिले से 15 किलोमीटर दूरी की अंतर्गत आने वाले बिरधा ब्लॉक के एक गांव ग्राम पंचायत चढ़रऊ से जुड़ा हुआ है जो कि मामला मेन रोड का ग्रामीणों का कहना हैं कि जो रोड कल्यान पटेल के मकान से कुलदीप पटेल के मकान तक पेवर रोड़ डाली जा रही है उसको सही तरीके से गिट्टी डस्ट को मोटा बिछाकर डाला जाए और दोनो तरफ से नापकर और बरसात के मौसम में वहा पर पानी का भराव ज्यादा होने के कारण उस जगह पर ज्यादा से ज्यादा मात्रा में मटेरियल डाला जाए जिससे आने वाले समय में वहा पर पानी का भराव न बने जिससे वहा पर पेवर ब्लॉक का जमाव सही बना रहें और रोड खराब न हो और रोड का पानी आसानी से निकल सके जिससे आगे चलकर ग्रामीणों को फिर से वही दिक्कत न आए ग्रामीणों ने समाचार पत्र के माध्यम ठेकेदारो द्वारा हो रही मनमानी को देखकर शासन प्रशासन से जांच कराकर रोड़ को सही तरीके से गिट्टी डस्ट को ज्यादा मात्रा में डालने की मांग की , ग्रामीण आशीष पटेल युवा जिला अध्यक्ष, राजेश शिक्षक,अमित पटेल, अनिल पटेल, लम्मरदार पटेल, वीरों पटेल समस्त ग्रामवासी चढ़रऊ