धोखाधड़ी करके दूसरे की ज़मीन की बिक्री करने वाले गिरोह के मुख्य आरोपी सुबोध साहू गिरफ्तार।

धोखाधड़ी करके दूसरे की ज़मीन की बिक्री करने वाले गिरोह के मुख्य आरोपी सुबोध साहू गिरफ्तार।

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविंद कुमार पटेल। ललितपुर। पीड़ित द्वारा प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया कि सुबोध साहू द्वारा की भूमि को फर्जी व कूट रचित दस्तावेज तैयार करके, प्रति रूपण कर बैनामा करा लेना आदि के के संबंध में पुलिस को प्रार्थना पर देकर अगबत कराया था मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुस्ताक अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार व क्षेत्र अधिकारी सदर अभय नारायण के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत धारों में मुकदमा दर्ज कर दिया वांछित अभियुक्त सुबोध साहू पुत्र हरीराम साहू निवासी लीलाधर कालौनी ,गली नंबर 3, भानपुर थाना छोला मंदिर जनपद भोपाल मध्य प्रदेश को नियमानुसार गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है । पूछताँछ करने पर सुबोध साहू बताया गया कि हम लोगों का एक गिरोह है, हम लोग आर्थिक लाभ अर्जित करने के लिए धोखाधड़ी कर दूसरों के ज़मीन के कुट रचित दस्तावेज़ तैयार करके फर्जी बैनामा करा देते हैं । मैंने अपने फूफा लालाराम के नाम का फर्जी पैन कार्ड बनवाकर अपना मोबाइल नम्बर अंकित कराया और लालाराम से भोपाल में गरीबी योजना के आवास दिलाने का विश्वास दिलाकर आधार कार्ड प्राप्त कर लिया और हम लोगों ने मिलकर धोखाधड़ी कर उनके नाम से कूट रचित दस्तावेज तैयार कर अन्य व्यक्ति को लालाराम के रुप में पेश करके तीन एकड़ जमीन का बैनामा करा दिया था। गिरफ्तार करने वाली टीम निरीक्षक नरेन्द्र सिंह थाना कोतवाली राकेश कुमार थाना कोतवाली साहित तमाम को पुलिस कर्मी मौजूद रहेl