अवैध तरीके से निकाले वृद्ध महिला की पेंशन, एसडीम ने तत्काल महिला को पैसे वापस दिलवाए

अवैध तरीके से निकाले वृद्ध महिला की पेंशन, एसडीम ने तत्काल महिला को पैसे वापस दिलवाए

निष्पक्ष जन अवलोकन। फैसल सिद्दीकी फतेहपुर बाराबंकी। फतेहपुर क्षेत्र के ग्राम मिर्जापुर में एक वृद्ध महिला एसडीएम कार्यालय पहुंची जहां अपनी वृद्धा पेंशन किसी ओर के द्वारा निकाल लिए जाने की आप बीती बताई एसडीएम ने वृद्ध महिला की पूरी बात सुनी वही तत्काल महिला को अपने वाहन से भेजकर सम्बन्धित व्यक्ति को तलब कर लिया और महिला की निकाली गयी पेंशन को तत्काल एसडीएम ने वृद्ध महिला को दिलाया जिससे महिला ने राहत की सांस ली। शुक्रवार को जनसुनवाई के दौरान कोतवाली क्षेत्र के मिर्जापुर निवासी 70 वर्षीय वृद्ध कलावती एसडीएम कार्यालय पहुंची थी महिला ने बताया कि उसकी वृद्धा पेंशन खाते में आयी थी जिसको गांव के श्याम किशोर ने अंगूठा लगाकर निकाल लिया। ढाई माह बीत जाने के पश्चात भी उसकोे पेंशन का पैसा नही प्राप्त हो सका है यह सुनकर एसडीएम राजेश कुमार विश्वकर्मा ने पीड़ित महिला को अपने स्टोनो व गार्ड के साथ उक्त व्यक्ति को पकड़ने के लिए तत्काल अपनी गाड़ी से रवाना किया। जिसके पश्चात युवक को पकड़कर एसडीएम के समक्ष पेश किया गया। एसडीएम ने युवक को जमकर फटकार लगाई और सख्त कार्यवाही करने की चेतावनी दी जिसके पश्चात युवक ने वृद्ध महिला की पेंशन का 6 हजार रूपया तत्काल दिया। एसडीएम की तत्काल कार्यवाही से महिला को न्याय मिल सका। यह कार्यवाही चर्चा का विषय बना हुआ है।