अनाधिकृत वाहनो में लगे हूटर, फ्लेश लाईट, व्हीआईपी स्टीकर एंव गलत नम्बर प्लेट के विरूद्ध अभियान चलाकर की गई कार्यवाही

निष्पक्ष जन अवलोकन! सोनूवर्मा! सिंगरौली/पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशन में पर श्री मनीष खत्री (मापुसे) पुलिस अधीक्षक महोदय सिंगरौली, श्री शिव कुमार वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिगरौली एंव श्री पी.एस. परस्ते सीएसपी विन्ध्यनगर के मार्गदर्शन में 15 दिवसीय विशेष अभियान चलाया जा रहा।* *कार्यवाही का विवरण*- पुलिस मुख्यालय द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधानो के विरूद्ध निजी वाहनो में हूटर, फ्लेश लाईट, व्हीआईपी स्टीकर एंव गलत नम्बर प्लेट का दुरुपयोग करने वाले वाहन चालको के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही हेतु दिनांक 01.03.2025 से 15.03.2025 तक 15 दिवसीय विशेष अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है, जिसके पालन में 15 दिवसीय अभियान के तहत उपरोक्त उल्लंघनकर्ताओ विरूद्ध अधिक से अधिक वैधानिक कार्यवाही कर यातायात नियमों की जागरुकता यातायात प्रर्वतन की कार्यवाही की जा रही है, *07 वाहनो में पाए गए अनाधिकृत हूटर 25 के गलत नम्बर प्लेट- अभियान के तहत* शहर के विभिन्न चौराहो / तिराहो पर वाहन चेकिग लगाकर यातायात पुलिस द्वारा कार्यवाही कि गई जिसमे 07 वाहनो पर अनाधिकृत हूटर / सायरन पाए जाने पर मौके पर वाहनो के हूटर निकलवाया जाकर जप्त किया गया, एवं 25 वाहनो के व्हीआईपी स्टीकर एवं गलत नम्बर प्लेट लगे वाहनो पर चालानी कार्यवाही की गई। *सिंगरौली यातायात पुलिस आमजन से अपील करती है कि मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधानो का पालन करे सिंगरौली पुलिस आपकी सेवा मे सदैव तत्पर* *सराहनीय भूमिका थाना प्रभारी यातायात, सउनि सुरेश शुक्ला, शिवेन्द्र सिंह, प्रआर उमेश बागरी, आर. प्रवेश तिवारी एंव आर रूपेश एंव अन्य समस्त यातायात स्टॉप की सराहनीय योगदान रहा*