स्वच्छता ही सेवा के तहत क्षेत्र में दो अक्टूबर तक चलेगा विशेष स्वच्छता अभियान ||

स्वच्छता ही सेवा के तहत क्षेत्र में दो अक्टूबर तक चलेगा विशेष स्वच्छता अभियान ||

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल।

ललितपुर। लखनऊ नौ सितम्बर, के अनुपालन में दो अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जयंती के उपलक्ष्य में "स्वच्छता ही सेवा" कार्यक्रम क्रियान्वयन 17सितंबर से दो अक्टूबर तक आयोजित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया, है, जिसके अनुपालन में शनिवार को अधिशासी अधिकारी पालिका परिषद अध्यक्षता में नगर के वार्ड नंबर एक सिद्धनपुरा, वार्ड नंबर छे रामनगर एवं वार्ड नंबर बाईस नदीपुरा में स्वच्छ दातावरण प्रोत्साहन समिति की बैठक आयोजित की गयी, इस दौरान पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि मुन्नालाल जैन द्वारा नदीपुरा में आयोजित हुई बैठक में पालिका के अधिकारियों कर्मचारियों को नगर के समस्त वार्डों में प्रतिदिन साफ-सफाई एवं कथरा उठान के निर्देश दिये। इस अवसर पर वार्ड पार्षद गो, अब्दुलवारी ने उपस्थित जनमानस से वार्ड में गंदगी न फैलाने तथा कचरा गाड़ी में ही कचरा डालने की अपील की। अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार विश्वकर्मा द्वारा वार्ड मुहल्ला सिद्धनपुरा में घूमकर साफ-सफाई का निरीक्षण किया तथा गंदगी मिलने पर तत्काल स्थल की साफ-सफाई एवं कचरे का उठान कराया गया। इस दौरान अधिशासी अधिकारी समेत अन्य अधिकारियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया तथा उपस्थित आम जनमानस से अपने घर के पास स्थित गलियों, नालियों में कचरा न फेंकने तथा सुबह जोर टू डोर कचरा कलैक्ट करने वाले वाहन में ही कचरा बालने की अपील की। इस गौके पर मुहल्ला रामनगर एवं मुहल्ला नदीपुरा में भी विशेष सफाई अभियान चलाते हुये सड़कों, नालियों की साफ-सफाई कराई गई एवं कचरे का उठान कराया गया, इस दौरान अधिशासी अधिकारी द्वारा उपस्थित आम जनमानस को स्वच्छता रखने, यहाँ-वहां कचरा न फेंकने के बारे में बताया गया, मौके पर उपस्थित तीनों वार्ड के स्वास्थ्य नायकों को अपने-अपने वार्डों में प्रतिदिन नियमित रूप से साफ-सफाई कराने तथा कचरा उठान के निर्देश दिये गये। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी द्वारा साफ-सफाई के प्रति जागरूक करते हुये उपस्थित पार्षद, सोन सिंह यादव, श्रीमती रजनी अमरदीप रजक, आलोक कुमार जैन मयूर मोठ अब्दुलवारी अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार विश्वकर्मा, कर निर्धारण अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक जितेन्द्र स्वरूप तिवारी प्रभारी सफाई निरीक्षक राजेश कुमार जैन डी०पी०एम० दीपक कुमार, राजस्व निरीक्षक आशुतोष, लिपिक सुधीर रावत, गैरिज प्रभारी संजय कुमार, अमित कुमार उर्फ रिक स्वास्थ्य नायक प्रियंक कुमार, अजय कुमार, समेत आम जनमानस उपस्थित रहे।