सुविधा संस्था ने सुराही ग्राम में रैली निकालकर मनाया जल दिवस*
निष्पक्ष जन अवलोकन

निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशांत जैन। बिल्सी(बदायूँ) -तहसील बिल्सी क्षेत्र की ग्राम पंचायत सुराही विकास खण्ड इस्लामनगर में ग्राम प्रधान के पी शाक्य के नेतृत्व में एच यू एफ एवं सुविधा संस्था द्वारा संचालित जल संवर्धन परियोजन (प्रवाह) के ब्लॉक इंचार्ज ब्रजेश कुमार द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से एक विश्व जल संरक्षण के विषय में जागरूकता दिवस मनाया। जिसमें श्रीमती शान्ति देवी आदर्श जू.हाई स्कूल के बच्चों ने प्रतिभाग लिया। केपी शाक्य ने बताया कि आज सुविधा संस्था के बैनर तले आज ग्राम सुराही में एक यात्रा निकली गई जिसमें जल संरक्षण हेतु संदेश दिया गया।जगह जगह संस्था के पदाधिकारियों ने जल संरक्षण हेतु अपने अपने विचार रखे इस दौरान ब्रजेश कुमार ने कहा कि जल दिवस की शुरुआत सयुक्त राष्ट्र ने सन 1992 के अपने रियो दीजिनेरिओ सम्मेलन से की थी । जल दिवस का उद्देश्य पूरी दुनियां में हो रहे जल संकट के ऊपर दुनियाँ का ध्यान लाना है आज पूरी दुनियां जल संकट के ऐसे दौर से गुजर रही है जहां हम सबको जल संचयन की ओर ध्यान देना चाहिए।और कहा कि हम सभी को मिलकर निरंतर घट रहे जल स्तर को स्थिर करने के लिए कम से कम भूमि से पानी निकलना चाहिए आवश्यकता के अनुसार ही घरों एवं खेतों में लगीं समारसेवलों का उपयोग करना चाहिए।इस अवसर पर विशाल शुक्ला प्रियांशी आयुष कुमार श्याम बाबू मुनेश कुमार अंजली के साथ सैकड़ों लोग मौजूद रहे।