राष्ट्रीय आविष्कार कार्यक्रम के अन्तर्गत गणित विज्ञान से सम्बंधित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

राष्ट्रीय आविष्कार कार्यक्रम के अन्तर्गत गणित विज्ञान से सम्बंधित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड सिरौली गौसपुर के ब्लॉक संसाधन केंद्र सिरौली गौसपुर में गणित विज्ञान से संबंधित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ डायट मेंटर सिरौलीगौसपुर आर पी यादव द्वारा मां सरस्वती को माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया किया गया। विकासखंड सिरौली गौसपुर के कुल 47 उच्च प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालयों के 141 छात्रों ने प्रतिभाग किया। क्विज प्रतियोगिता में यूपीएस डूंडी की छात्रा दीपा वर्मा को प्रथम स्थान, यूपीएस मधवापुर के छात्र मोहम्मद शोएब को द्वितीय स्थान ,केजीबीवी सिरौली गौसपुर की छात्रा लक्ष्मी को तृतीय स्थान, उच्च प्राथमिक विद्यालय डुंडी के छात्र मोहन शुक्ला को चतुर्थ स्थान एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय बिरौली के छात्र अनिल कुमार को पांचवा स्थान प्राप्त किया। समस्त विजेता छात्रों को डाइट मेंटर आर पी यादव यादव द्वारा पुरुस्कृत किया गया, एवं परीक्षा में सम्मिलित अन्य समस्त छात्रों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अभिषेक सिंह, ए आर पी आशुतोष आनंद ,विकास जायसवाल, अभिषेक तिवारी, सौरभ वर्मा, सचिन वर्मा, रकीम अंसारी, मनीष कनौजिया, बृजेश शुक्ला, रमेश, रामेंद्र वर्मा, वीरेंद्र श्रीवास्तव सहित अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।