राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी को किया याद

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी को किया याद

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जी की 155वीं जयंती पूरे राष्ट् में हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है. गांधी जी ने अपने जीवन में यह दिवस न केवल उनकी महान उपलब्धियों और विचारों को याद करने का अवसर है, बल्कि उनके जीवन से प्रेरणा लेकर समाज में शांति, एकता और समानता के संदेश को फैलाने का भी दिन है. उसी क्रम में ग्राम पंचायत कुम्हैडी में भी आज बड़े हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को याद किया गया सर्वप्रथम पंचायत भवन पर ध्वजारोहण किया गया एवं पश्चात चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए एक सभागार आयोजित की गई इस विशेष अवसर पर ग्राम प्रधान प्रकाश नारायण निरंजन ने अपने उद्बोधन के दौरान कहा कि गांधी जी ने सदेव ही सत्य एवं अहिंसा की राह दिखाई है हर कोई आजादी की जंग में बापू के अहम योगदान को जानता है. महात्मा गांधी अंग्रेजी हुकूमत से अहिंसा के दम जीत हासिल की इस दौरान कार्यक्रम में ग्राम प्रधान प्रकाश नारायण निरंजन के साथ रोजगार सेवक रूपचंद अहिरवार, पंचायत सहायक वर्षा झा, खुशीराम पटेल, राकेश, , डॉक्टर उत्कर्ष त्रिपाठी, डॉ मुकेश कुमार लिटोरिया, एड.अभिषेक विश्वकर्मा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रिया मौजूद रही