महिलाओं की सुरक्षा, समानता और उपजे भय के ख़िलाफ़ होप वर्क ने किया मार्च का नेतृत्व

हमारा भी रहेगा समर्थन और सहयोग-सुशील कुमार  पांडेय

महिलाओं की सुरक्षा, समानता और उपजे भय के ख़िलाफ़ होप वर्क ने किया मार्च का नेतृत्व

 

निष्पक्ष जन अवलोकन ।

  अजय रावत।

सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।क्या मैं रात में स्वतंत्र रूप से चल सकती हूं? क्या मैं मिर्च स्प्रे साथ ले जाना बंद कर सकती हूं? क्या मैं हमले का डर छोड़ सकती हूं? क्या मैं अपनी सुरक्षा को लेकर लगातार चिंता करना बंद कर सकती हूं? ये सवाल ऐसे हैं जिनका जवाब हमें कार्रवाई और दृढ़ संकल्प के साथ देना होगा। ये वही सवाल हैं जो आज हर लड़की और महिला के मन में उठ रहे हैं।

होप वर्क ने गर्वपूर्वक अपनी आकांक्षाओं उत्साह और समानता के लिए साहसिक वार्षिक रैली के आयोजन पर कहा।कि महिलाओं की सुरक्षा और समानता को बढ़ावा देने के लिए समर्पित यह एक रैली है। उक्त मार्च का आयोजन विगत 23 अगस्त की रात को कस्तूरबा रोड पर स्थित क्वीन की प्रतिमा से शुरू होकर कावेरी एम्पोरियम पर समाप्त हुआ। मार्च रात 10 बजे शुरू हुआ और एक घंटे तक चला।

 ब्रेव मार्च का नेतृत्व करते हुए होप वर्क की संस्थापक जैसिंथा जयचंद्रन ने कहा होप वर्क में हम एक ऐसे विश्व के निर्माण के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। जहां महिलाएं न केवल सुरक्षित हों, बल्कि सशक्त भी हों। ब्रेव सिर्फ एक मार्च नहीं है, यह हमारी सड़कों पर छाए भय के खिलाफ एक दृढ़ संकल्प और सार्थक परिवर्तन के लिए एक आह्वान है। हम उस भविष्य के लिए एकजुट हो रहे हैं, जहां हर महिला और लड़की को स्वतंत्र रूप से चलने, बिना डर के काम करने और सम्मान के साथ जीने का अधिकार हो।

हम सभी से आग्रह करते हैं कि वे इस महत्वपूर्ण आंदोलन में शामिल हों। ब्रेव में भाग लेकर, आप उन लोगों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करेंगे जिन्हें चुप करा दिया गया है। और उस दुनिया के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुनः पुष्टि करेंगे जहां सभी के लिए सुरक्षा और समानता सुनिश्चित हो।

हम एक साथ चलते हैं ताकि हम एक साथ काम कर सकें और राष्ट्र का निर्माण कर सकें।

उक्त कार्यक्रम के सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय सह मीडिया प्रभारी अभिषेक सिंह के अनुसार उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुशील कुमार पांडेय ने विगत 23 अगस्त को आयोजित रैली पर अपनी ख़ुशी ज़ाहिर की है। तथा कहा है कि होप वर्क द्वारा महिलाओं के हितों में किसी प्रकार के होने वाले आयोजनों में वो स्वयं तथा उनका संगठन मज़बूती के साथ अपना सहयोग और समर्थन देने में किसी से पीछे नहीं रहेगा।