मजरा नव्वन गरेठी का डीएम व एसपी ने किया भ्रमण, शोकाकुल परिवार को बंधाया ढांढस
ए डी जी गोरखपुर जोन के यस प्रताप कुमार ने मौके का निरिक्षण किया
निष्पक्ष जन अवलोकन। अभिषेक सिंह।बहराइच में तहसील महसी अन्तर्गत थाना हरदी के ग्राम गरेठी गुरूदत्त सिंह के मजरा नव्वन गरेठी में हिंसक वन्यजीव के हमले में अंजली पुत्री कमल कश्यप आयु लगभग ढाई वर्ष की मृत्यु हो जाने के फलस्वरूप जिलाधिकारी मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक बृन्दा शुक्ला ने अन्य अधिकारियों के साथ मजरा नव्वन गरेठी पहुंच कर शोकाकुल परिजनों से भेंट कर ढांढस बंधाया तथा मौजूद अधिकारियों से घटना के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। मौके पर मौजूद थानाध्यक्ष हरदी सूरज वर्मा ने बताया कि 01 सितम्बर 2024 की देर रात्रि लगभग 03ः00 बजे की घटना है। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. पवित्र मोहन त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी महसी अखिलेश कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी रूपेन्द्र गौड, खण्ड विकास अधिकारी हेमन्त यादव़ व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे। इसके उपरान्त डीएम व एसपी ने महर्षि बालार्क चिकित्सालय पहुंचकर हिंसक वन्यजीव के हमले में घायल थाना हरदी अन्तर्गत ग्राम बाराबिगहा के मौजा कोटिया निवासिनी श्रीमती कमला देवी पत्नी मोहन लाल का कुशल क्षेम पूछा तथा मौके पर मौजूद मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एम.एम. पाण्डेय को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिये।मौके का ए डी जी गोरखपुर जोन ने मौके का निरिक्षण किया व आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।