बदोसराय के पंचायत भवन में ऊपरी आहार विषय पर कार्यशाला व अन्नप्राशन तथा स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया

बदोसराय के पंचायत भवन में ऊपरी आहार विषय पर कार्यशाला व अन्नप्राशन तथा स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।जिला कार्यक्रम अधिकारी के निर्देश पर पोषण अभियान के तहत कस्बा बदोसराय के पंचायत भवन में ऊपरी आहार विषय पर कार्यशाला व अन्नप्राशन तथा स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें 51 बच्चन को मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख रेनू वर्मा ने खीर खिलाकर अन्नप्राशन कराया । चार बच्चों को स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा के तहत पुरस्कृत किया गया । पोषण पर अच्छा कार्य करने वाली छह आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को भी सम्मान पत्र देकर पुरस्कार किया गया। सोमवार को बाल विकास विभाग परियोजना प्रभारी अधिकारी अर्चना वर्मा के संयोजन में पोषण माह समापन अवसर पर ऊपरी आहार विषय पर कार्यशाला एवं अन्नप्राशन कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख रेनू वर्मा व विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान निसार मेहंदी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। समारोह को संबोधित करते हुए ब्लॉक प्रमुख रेनू वर्मा ने कहा कि 6 माह से ऊपर के बच्चों को पोषक तत्वों से भरपूर ऊपरी आहार दिया जाना चाहिए । जिससे बच्चों का विकास तेजी के साथ होता रहे। बच्चे कुपोषण का शिकार ना हो इसके लिए माता को विशेष ध्यान देना चाहिए । इसके बाद कार्यक्रम में आए सभी 6 माह पूरे करने वाले बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया। इस दौरान पूर्ण रूप से स्वस्थ फैजान ,इब्राहिम ,राधेश्याम, अभय पान्डेय, आदि बच्चों को स्पर्धा पुरस्कार के रूप में लंच बॉक्स एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य असीम श्रीवास्तव सुधांशु वर्मा सुपरवाइजर अर्चना सिंह, रागिनी मिश्रा ,आंगनबाड़ी कार्यकत्री प्रतिमा यादव, सुंदरा, रंजना मौर्य, रामदुलारी, फूलकेसरी, सूफिया खातून, आदि मौजूद रहे।