नशा उन्मूलन जागरूकता कार्यक्रम संपन्न, दिलाई गई शपथ ।

नशा उन्मूलन जागरूकता कार्यक्रम संपन्न, दिलाई गई शपथ ।

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया ब्यूरो चीफ। स्वस्थ समाज से ही देश समृद्ध होगा: अशोक त्रिपाठी चित्रकूट,। विकास पथ सेवा संस्थान द्वारा कंपोजिट विद्यालय बरेठी में नशा उन्मूलन एवं तंबाकू नियंत्रण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन प्रधानाध्यापक अशोक त्रिपाठी की अध्यक्षता में किया गया। यह कार्यक्रम संस्थान के अध्यक्ष डॉ प्रभाकर सिंह के निर्देशन में आयोजित हुआ, जिसमें बच्चों और युवाओं को नशे से दूर रहने और स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता, सभासद एवं समाजसेवी शंकर प्रसाद यादव ने बच्चों को तंबाकू के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया और उन्हें नशामुक्त समाज के निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने समझाया कि नशा न केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, बल्कि परिवार और समाज पर भी नकारात्मक प्रभाव डालता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अशोक त्रिपाठी ने कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्र-छात्राओं में जागरूकता आती है । संस्था द्वारा स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का अभियान चलाया जा रहा है यह बहुत ही सराहनीय है। स्वस्थ समाज ही समृद्ध देश के निर्माण में अपना योगदान देने में सक्षम होता है। कहा कि नशा नाश की जड़ है। नशा मुक्त समाज का निर्माण करने में विकास पथ सेवा संस्थान की पहल उपयोगी सिद्ध होगी। बच्चों को अभी से नशा से दूर रहने की प्रेरणा मिल रही है संस्था द्वारा यह कार्यक्रम हमारे विद्यालय के छात्राओं के लिए बहुत ही प्रेरणादायी और प्रभावशाली साबित होगा।इस आयोजन के लिए उन्होंने संस्था के सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में डाबर इंडिया लिमिटेड के सहयोग से बच्चों को फ्रूट जिसका वितरण किया गया साथ ही, सभी प्रतिभागियों को नशा न करने और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण, छात्र-छात्राएँ, अभिभावक एवं संस्थान के सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे जागरूकता अभियानों का आयोजन करने का संकल्प लिया। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक शिव प्रताप सिंह स्नेहा द्विवेदी फूलचंद रामकरण कुशवाहा, समरपाल गोरेलाल रमेश कुमार फूलचंद ,सभी रसोइया एवं छात्र छात्राएं व तमाम अभिभावक मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन समाजसेवी पदमेंद्र त्रिपाठी ने किया।