ड्रमंडगंज बाजार के 125वर्ष पहले शुरू हुई श्रीरामलीला की तैयारियां हुईं पूरी

ड्रमंडगंज बाजार के 125वर्ष पहले शुरू हुई श्रीरामलीला की तैयारियां हुईं पूरी

निष्पक्ष जन अवलोकन रितेश कुमार गुप्ता मिर्जापुर |ड्रमंडगंज(मीरजापुर)। स्थानीय बाजार के ऐतिहासिक श्रीरामलीला के मंचन की तैयारी शुक्रवार को पूरी हो गईं। श्रीरामलीला कमेटी के अध्यक्ष अंजनी कुमार सोनी ने बताया कि कमेटी के पदाधिकारियों और सदस्यों का पूरा सहयोग मिल रहा है। आज आश्विन कृष्णपक्ष एकादशी की रात्रि 9बजे मुकुट पूजन व नारदमोह का मंचन होगा। सोलह दिवसीय श्रीरामलीला के मंचन का कार्यक्रम निम्नलिखित है -

28-9-24 को नारद मोह

29-9-24को भानु प्रताप युद्ध,रावण जन्म

30-9-24को श्रीराम जन्म

01-10-24को मुनि आगमन,ताड़काबध

02-10-24को नगर दर्शन, फुलवारी

03-10-24को धनुष यज्ञ

04-10-24को परशुराम लक्ष्मण संवाद, श्रीराम सीता विवाह

05-10-24को श्रीराम वनवास

06-10-24को दशरथ मरण,भरत आगमन,केवट संवाद

07-10-24को सुर्पणखा की नाक कटेगी, सीताहरण

08-10-24को श्रीराम सुग्रीव मिलन,बालिबध, लंकादहन

09-1024को विभीषण शरणागति,शंकर पूजन

10-10-24को लक्ष्मण शक्ति, मेघनाद बंध,कुम्भकरण बध

11-10-24को सुलोचना सती, अहिरावण बध,नारंतक बध

12-10-24को विजय दशमी मेला(दशहरा)रावण बध

13-10-24को भरत मिलाप, श्रीराम राज्याभिषेक ।

श्रीरामलीला कमेटी ड्रमंडगंज के अध्यक्ष अंजनी कुमार सोनी ने क्षेत्र के सभी रामभक्तों से उक्त सोलह दिवसीय कार्यक्रम में उपस्थित रहने की अपील की है।