मिर्ज़ापुर के पक्के घाट में अतिक्रमण

मिर्ज़ापुर के पक्के घाट में अतिक्रमण

मिर्जापुर के पक्के घाट में ये फोटो आप  सब देख रहे हैं यहां पर विंध्य विकास प्राधिकरण का या नगर पालिका परिषद का कोई भी रूल नहीं चलता दिन प्रति दिन लोग अपनी दुकान को और आगे सरकारी गली में ले जाते साफ दिखाई दे रहा है आम जन मानस को आने जाने में कितने ही दिक्कतो का सामना करना पड़ता है ये वही घाट है जो मिर्जापुर की शान है पक्का घाट यहां बहुत दूर दूर से लोग यहां के घाट की खूबसूरत नक्काशी देखने आते हैं कुछ समय पहले हमारे यहां की पूर्व जिलाधिकारी महोदया दिव्या मित्तल ने पक्का घाट का चौड़ीकरण कराया था मगर पक्का घाट की जगह संकटा घाट चौड़ीकरण हो गया था यहां दो व्यक्ति भी आसानी से नहीं जा सकते बिना किसी को हटाते हुए यहां के दुकानदारों ने इतना जबरदस्त अतिक्रमण कर रखा है क्या ये सब आला अधिकारियों को नहीं दिख रहा है एक तरफ सुन्दरी करण कराया जा रहा है दुसरी तरफ अतिक्रमण आखिर कार वहां के दुकानदारों को ये खुद से ही सोचना चाहिए कि जगह आने जाने की अगर ज्यादा होगी तो कस्टमर भी ज्यादा से ज्यादा आने का प्रयास करेंगे कितने कस्टमर है जो कि भीड़ और जगह कम होने के कारण आना ही नहीं चाहते आखिर नगर पालिका परिषद खामोश क्यों है यह जन चर्चा का विषय है कृपया नगर पालिका परिषद और विंध्य विकास प्राधिकरण इस मामले को संज्ञान में लेकर जल्द से जल्द उचित कार्रवाई करें ताकि आम जनता को सुविधाएं उपलब्ध हो सके जय‌ हिन्द जय भारत