टूटी ना लिया बज बजाते सड़क के शिवपुरी भगवानपुर गांव के बने पहचान

निष्पक्ष जन आवलोकन बदरूद जमा चौधरी जनपद बलरामपुर। आपको बताते चले बलरामपुर पचपेड़वा विकासखंड के शिवपुरी भगवानपुर गांव में पूर्व निर्माता नालिया टूट गई है जिससे नाली का पानी सड़कों के बगल में बने प्राथमिक विद्यालय में गंदा पानी फैल रहा है उल्लेखनीय है कि भगवानपुर शिवपुरी गांव के निवासी रामनिवास मौर्या कमलावती रामधन सहित उनके लोगों ने बताया की ग्राम प्रधान भोला प्रसाद व उनके तमाम साथी हैं कि गांव कि टूटी नालिया हो सड़के के बने प्राथमिक विद्यालय में गंदा पानी वह सड़कों के गडरे गड्ढे दिखाई नहीं देता है विकास कार्य में प्रधान गांव के विकास गंवई राज नीति में उलझ गई और ग्रामीणों के हिस्से में समस्याओं का अंबार नजर आता है गांव में प्राथमिक विद्यालय के पास बगल के पास बनी सड़क इंटरलॉकिंग रोड 1 वर्ष में समय में टूट कर। क्षाती ग्रास्त हो गई मजबूरी में टूटे सड़क के गड्ढे में चलने से वृद्धा व विधवा व बच्चे का गिर कर चोटिला होने का भय बना रहता है इस संबंध में ग्राम सचिव प्रधान ने बताया कि धीरे-धीरे सब कुछ ठीक कर लिया जाएगा।