भाजपा सरकार में कोटेदारों व अधिकारियों की अवैध वसूली और रिश्वतखोरी त्रस्ता है ग्रामीण

भाजपा सरकार में कोटेदारों व अधिकारियों की अवैध वसूली और रिश्वतखोरी त्रस्ता है ग्रामीण

निष्पक्ष जन अवलोकन बदरूजमा चौधरी जनपद बलरामपुर । आपको बताते चले राशन वितरण प्रणाली में ग्रामीणों के साथ चल रहा बड़ा लूटखसोट  30 सितम्बर को निष्पक्ष जन आलोकन समाचार पत्र ने ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से किया था प्रकाशित लेकिन अधिकारियों के कान तक जूं नहीं रेंगी ---------------------------------------- पचपेड़वा (बलरामपुर)भाजपा सरकार में देश और प्रदेश के नेता तमाम सरकारी योजनाओं के माध्यम से जनता को तरह तरह से लाभान्वित करने के बड़े बड़े दावे हमेशा किया करते हैं परन्तु क्या उन्हें यह नहीं पता है कि इन योजनाओं का लाभ जनता को कितना मिल पाता है ? इन सत्ताधारी नेताओं को जानकारी सब कुछ होता है लेकिन जनता की गाढ़ी कमाई को लूटकर नेताओं तक पहुंचाने के लिए अधिकारी ही माध्यम होते हैं इसलिए नेता और अधिकारी एक दूसरे से मिले होते हैं । और आमजनता को लूटने में कोई कोरकसर नहीं छोड़ते । आइये , अब हम बात करते हैं खाद्यान्न विभाग के बारे में जिस पर केन्द्र की मोदी सरकार बार बार यह कहने से नहीं चूकती है कि हम देश के 80% लोगों को मुफ्त राशन मुहैया करवा रहे हैं । लेकिन इस राशन वितरण प्रणाली में कितना लूट खसोट चल रहा है किसे पता नहीं है । कोई ऐसा गल्ला गोदाम नहीं है जिस पर बड़े पैमाने पर गल्ला माफिया सक्रिय न हो और सरकारी राशन की कालाबाजारी न हो रही हो लेकिन बलरामपुर जनपद का पचपेड़वा विकास खण्ड क्षेत्र सबसे आगे है । यहाँ के एक गांव कुल्हाई का दबंग कोटेदार है  इमरान , जिसके बारे में वहां की जनता का शिकायत है कि कोटेदार इमरान राशन वितरण करने के बहाने मशीन में कार्डधारकों का अगूंठा तो लगवा लेता है लेकिन कई महीने से कुछ गिने चुने लोगों को छोड़कर हम गरीबों का राशन नहीं दे रहा है बल्कि तरह तरह का बहाना बनाकर गुमराह कर रहा है । बार बार राशन मांगने पर डांटते और भगाते हुए धमकी भी देता है कि जाओ जो करना हो कर लीजिए। किसी महीने में यदि राशन देता भी है तो प्रत्येक यूनिट पर एक किलो राशन कटौती यह कहते हुए करता है कि हमें भी आगे अधिकारियों पर शिकंजा कशते हुए विभाग को राशन माफियाओं मुक्ति करें गरीब को दो जून का भोजन उपलब्ध करा पाएगी ताकि उनकी भूख पेट की ज्वाला शांत हो सके और वह भी रात में भरपेट भोजन के बाद अच्छी नींद ले सके।