जिलाधिकारी ने अनूठी पहल कर छोटी बालिकाओं से कराया गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र का अनावरण।

गांधी जयंती के अवसर पर शान से लहराया तिरंगा, प्रकाशमान हुए सरकारी भवन

जिलाधिकारी ने अनूठी पहल कर छोटी बालिकाओं से कराया गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र का अनावरण।

रामधुन, देशभक्ति गीत, स्वच्छता व नारी सम्मान से ओतप्रोत कविताओं ने लोगों को किया जागरूक। शिक्षण संस्थाओं में प्रभात फेरी, रैली एवं समस्त सरकारी भवनों पर हुआ ध्वजारोहण। मलिन बस्तियों व ग्राम पंचायतों में सफाई अभियान एवं स्वास्थ्य शिविरो का हुआ आयोजन। चिकित्सालय, बालगृह, कारागार में हुआ फल वितरण। 

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। दो अक्टूबर 2024 को जनपद में धूमधाम से महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत  01 अक्टूबर की रात्रि से शासकीय भवनों को प्रकाशमान किया गया तथा आज प्रातः 07 बजे समस्त शिक्षण संस्थानों द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन हुआ।   प्रातः जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी के द्वारा घण्टाघर स्थित महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया गया। प्रातः 09 बजे कलेक्ट्रेट परिसर सहित जनपद के समस्त राजकीय भवनो एवं कार्यालयों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया व राष्ट्रगान गाया गया। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने अनूठी पहल करते हुए कलेक्ट्रेट हाल में छोटी बालिकाओं एवं जीजीआईसी की छात्राओं के माध्यम से महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र का अनावरण व माल्यार्पण कराया। इस अवसर पर राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ,.सदर विधायक रामरतन कुशवाहा सहित उपस्थित सभी अतिथियों ने महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। जीजीआईसी की छात्राओं ने रामधुन एवं देशभक्ति से ओतप्रोत गीत "गौरवगाथा गाती हूं में भारत देश महान की" गाकर सभी अतिथियों को मंत्रमुग्ध किया, गायिका शिवानी झा एवं तबला बाधक शिवा झा की जोड़ी ने "ए मेरे वतन के लोगो", "देश से है प्यार तो हर पल ये कहना चाहिए, मैं रहूं या ना रहूं ये देश रहना चाहिए", "जनम दइयों विधाता बुंदेलखंड में" की प्रस्तुति दी, कलाकार विनोद एवं पार्टी द्वारा "दिल दिया है जान भी देंगे ए वतन देते लिए" देव म्यूजिकल ग्रुप कलाकार सहदेव निरंजन एंड द्वारा जहा डाल डाल पर सोने की चिड़ियां करती हो बसेरा बो भारत देश है मेरा गीत गया। तथा कवि वीरेंद्र जैन विद्रोही, मास्टर शीलचंद्र व सेवानिवृत्त रमेश पाठक ने देशभक्ति कविता, स्वच्छता एवं नारी सम्मान पर आधारित शौचालय के प्रयोग हेतु लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी समर सिंह ने गांधी जी के जीवन संघर्ष, उनकी देश सेवा व जीवन मूल्यों पर प्रकाश डालते हुए विशेष रुप से निर्वलों एवं कमजोरों के कल्याण सम्बंधी अन्त्योदय की उनकी अवधारणा, एकता, राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता के सम्बंध में उनके विचारों का परिचय दिया। जिलाधिकारी व .जनप्रतिनिधियों ने प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी छात्राओं को मिष्ठान व पुरस्कार देकर सम्मानित किया तथा कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन बृजमोहन संज्ञा द्वारा किया गया। कलेक्ट्रेट मीटिंग हाल में ग्राम प्रधानों एवं सफाईकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रमों की श्रृंखला में स्पोर्ट स्टेडियम में पैदल चाल प्रतियोगिता, मलिन बस्तियों में सफाई कार्यक्रम एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में सफाई प्रोत्साहन कार्यक्रम, वृक्षारोपण व स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया। वृक्षारोपण भी किया जाएगा। साथ ही प्रत्येक ग्राम में सफाई कार्यक्रम एवं सफाई कर्मचारियों का प्रोत्साहन किया जाएगा। उक्त के अतिरिक्त जिला कारागार, राजकीय बाल गृह दैलवारा में अपर जिलाधिकारी वि.रा. अंकुर श्रीवास्तव एवं राजकीय सम्प्रेक्षण किशोर गृह नेहरूनगर में अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे राजेश कुमार श्रीवास्तव ने फल वितरण किया। इसके अलावा मदर टेरेसा आश्रम पनारी व जिला चिकित्सालय एवं महिला चिकित्सालय में भी फल वितरण किया गया।