जल शक्ति मंत्रालय की टीम ने जनपद के 16 ग्रामों में देखे ‘‘जल जीवन मिशन’’ एवं ‘‘स्वच्छ भारत मिशन’’ के कार्य

जल शक्ति मंत्रालय की टीम ने जनपद के 16 ग्रामों में देखे ‘‘जल जीवन मिशन’’ एवं ‘‘स्वच्छ भारत मिशन’’ के कार्य

परियोजनाओं का भौतिक सत्यापन व आच्छादन की स्थिति का लिया जायजा लोगों को शौचालय के प्रयोग व स्वच्छता का समझाया महत्व

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। विकासखण्ड बार के 16 गांवों बानोनी, खिरिया मिश्र, छिल्ला भेलोनीलोध, बुरोगांव, बम्हौरी,खडे़त, ठाठखेरा, वस्त्रावन, चंदावली, भावनी, बछरावनी, फडारी, बसतगुवां, बार, भैलोनीसूवा, बरौदाडांग में क्षेत्रीय भ्रमण किया गया। प्रत्येक परिवार तक शुद्ध पेयजल एवं व्यक्तिगत शौचालय की उपलब्धता की संकल्पना आज सरकार के महत्वाकांक्षी मिशन ‘‘जल जीवन मिशन’’ एवं ‘‘स्वच्छ भारत मिशन’’ के द्वारा जिला प्रशासन के बेहतर क्रियान्वयन से साकार होती नजर आ रही है, आज गांव-गांव में ग्राम समूह पेयजल योजनाओं के माध्यम से हर घर जल योजना के तहत शुद्ध पेयजल पहुंच रहा है, जिससे अनेकों संक्रमणकारी बीमारियों से निजात मिली है, वहीं घर-घर में व्यक्तिगत शौचालयों से बहन-बेटियों को सम्मान भी मिला है।  जनपद में ‘‘जल जीवन मिशन’’ एवं ‘‘स्वच्छ भारत मिशन’’ के क्रियान्वयन एवं धरातल स्तर पर इनके आच्छादन की स्थिति के भौतिक सत्यापन हेतु इंजी कुलदीप बडियाल और डॉ. दिनेश चंद, नेशनल वॉश एक्सपर्ट, पेयजल और स्वच्छता विभाग, जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा। भ्रमण के दौरान उन्होंने प्रत्येक ग्राम में ग्राम समूह पेयजल योजना से घर-घर में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति को देखा एवं ग्रामीणों से वार्ता कर उनका फीडबैक लिया। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत लाभार्थियों के शौचालय का निरीक्षण किया और शौचलय के उपयोग के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि शुद्ध पेयजल और शौचालय की उपलब्धता से अनेकों गंभीर संक्रामक बीमारियों से निजात मिलती है। उन्होंने ग्राम में भ्रमण कर नालियों की सफाई, झाड़ियों की कटाई व जल भराव आदि बिंदुओं पर भी निरीक्षण किया। केन्द्रीय टीम के द्वारा जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी से मुलाकात कर जनपद से सम्बंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए उनके नेतृत्व में सम्बंधित विभागों द्वारा जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत कराये गए कार्यों की सराहना भी की गई। टीम के सदस्यों द्वारा बताया गया कि सरकार पेयजल व स्वच्छता जैसे मुद्दों पर बेहद गंभीर है, सरकार की मंशा है कि कोई भी गरीब परिवार किसी सुविधा के अभाव में अपना जीवन यापन न करे। इसके लिए इन परियोजनाओं की निगरानी विभिन्न स्तरों पर की जा रही है। इस दौरान अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे राजेश कुमार श्रीवास्तव, जिला पंचायत राज अधिकारी नवीन मिश्रा, अधिशासी अभियंता जल निगम अवनीश सिंह उपस्थित रहे।