एसपी ने थाना कोतवाली का आकस्मिक निरीक्षण कर आगामी त्यौहारो के सम्बन्ध में दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

शारदीय नवरात्रि दशहरा के दृष्टिगत बाजार/भीडभाड वाले स्थानों आदि पर पैदल गस्त कर व्यापारियों आम-जनमानस से वार्ता कर सुरक्षा के प्रति किया गया आश्वस्त

एसपी ने थाना कोतवाली का आकस्मिक निरीक्षण कर आगामी त्यौहारो के सम्बन्ध में दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविंद कुमार पटेल। ललितपुर। पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक द्वारा शुक्रवार को थाना कोतवाली का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण करते हुए कार्यालय, हवालात, कंप्यूटर कक्ष,महिला हेल्पडेस्क, ड्यूटी रजिस्टर,सीसीटीवी कैमरे, आदि का निरीक्षण किया, तथा सम्पूर्ण थाना परिसर में साफ-सफाई एवं पर्याप्त रोशनी रखने हेतु निर्देशित किया। थाना कार्यालय महिला हेल्प डेस्क के रजिस्टरों को चेक कर व्यवस्थित रखरखाव हेतु निर्देश दिये। मुकदमों से संबंधित मालो का विधिक निस्तारण एवं सही रखरखाव,शस्त्रों की नियमित साफ-सफाई रखने हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को निर्देशित किया। थाने पर लम्बित आईजीआरएस को मौके पर जाकर गुणवत्तापूर्ण, समयबद्ध निस्तारण करने तथा आवेदक को संतुष्ठ करने हेतु निर्देशित किया। इसी दौरान पुलिस अधीक्षक ने मिशन शक्ति फेज-5 के तहत प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली ललितपुर व महिला बीट आरक्षियों को निर्देशित किया गया कि प्रतिदिन स्कूलों कालेजो बस स्टैण्ड रेलवे स्टेशन पार्क आदि में जाकर सरकारी योजनाओं व हेल्पलाईन नं0 1090, डायल 112, साइब क्राइम हेल्प लाइन नं0 1030, आदि के बारे में छात्र/छात्राओं को जागरूक करें । थाने में लम्बित विवेचनाओं का गुण दोष के आधार पर विधिक निस्तारण करने व थाना क्षेत्र के वांछित अभियुक्तों वारंटियों की गिरफ्तारी, अवैध शराब मादक पदार्थों पशु तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने तथा थाने पर आने वाले शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण करने जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया। प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली ललितपुर को निर्देंशित किया गया कि प्रतिदिन थाने पर आने वाले फरियादियों की शतप्रतिशत जन सुनवाई कर उनकी समस्याओं का विधिक निस्तारण किया जाये एव थाना क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाये, महिला सम्बन्धी अपराधों पर रोकथाम और जमीनी संबंधी प्रकरणों में राजस्व विभाग के सहयोग से गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण करने हेतु निर्देंशित किया। हिस्ट्रीशीटर क्रियाशील अपराधियों व जमानत पर छूटे सजायाबी अपराधियों पर सतर्क निगरानी रखने हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली को निर्देशित किया। थाने के समस्त बीट आरक्षियों को प्रतिदिन अपने बीट क्षेत्र में जाने तथा बीट क्षेत्र की संपूर्ण जानकारी रखने व थाने पर बीट सूचनाये अंकित कराने तथा हेतु निर्देशित किया। नवदुर्गा मूर्ति विसर्जन स्थलों पर गोताखोरो को लगाया जाये, रस्सियों के साथ बैरीकेटिग की जाये तथा मूर्ति विसर्जन करने वाले लोगो को गहरे पानी के अन्दर न जाने दिया जाये के सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। रामलीला व रावण दहन दशहरा त्यौहार के दृष्टिगत रामलीला व रावण दहन वाले स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाकर चैकिंग करने हेतु निर्देशित किया। तत्पश्चात बाजार भीडभाडं वाले स्थानों आदि में पैदल गस्त किया गया । पैदल गस्त के दौरान ज्वैलर्स व दुकानदारों से कुशलक्षेम पूछा गया तथा सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिये प्रेरित किया गया तथा बाजार में अन्य दुकानदारों की समस्याओं को सुना गया तथा उनके निस्तारण हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली को मौके पर ही निर्देशित किया।