चालीस ग्रामों में अपना योगदान दे रही है संस्था
निष्पक्ष जन अवलोकन। तहसील संवाददाता करन सिंह पटेल। ललितपुर। मड़ावरा तहसील अन्तर्गत ग्राम पंचायत धवा में कार्ड संस्था द्वारा ग्राम के किसानों के साथ संस्था के चेयरमैन डॉ विवेक शर्मा द्वारा बैठक की गई और संस्था के वारे में सम्पूर्ण जानकारी दी गई यह संस्था कार्ड है जिसका हैड क्वाटर भोपाल मध्य प्रदेश में है जो HDFC परिवर्तन की मदद से किसानों के हित में कार्य करती है खेती के साथ साथ बागवानी कर के भी फायदे लिए जा सकते हैं और जो आज के समय में विज्ञान का युग चल रहा है तो हम सभी को उसी के अनुरूप खेती किसानी भी करनी चाहिए रसायनिक खाद की जगह जैविक खाद का प्रयोग करना चाहिए जिससे मिट्टी और पर्यावरण भी ठीक होगा रसायनिक खाद के प्रयोग से भूमि बंजर होने की कगार पर है तो मिट्टी को बचाने के लिए हम सभी को जैविक खाद का प्रयोग करना चाहिए रवि और खरीफ में बोई जाने वाले उच्च क्वालती के अनाजों की व्यवस्था संस्था द्वारा की जाती है आगे संस्था किसानों के हित में भरपूर्ण कार्य करती है जैसे मेढ़ बन्दी तार फेंसिंग बन्दी कुंआ की मरम्मत बहुत सारे काम किसानों के हित में कार्य करती है यह संस्था मड़ावरा ब्लाक के चालीस ग्रामों में अपना योगदान दे रही है संस्था सबसे पहले गांव में जाकर आपनी एक समिति बनाती है जिसमें अध्यक्ष कोषाध्यक्ष और सचिव नियुक्त करती है और उन्ही के माध्यम से गांव के किसानो को लाभ पहुंचाने में मदद करती है वाकी फील्ड क्वाडिनेटर दुर्गेश कुमारी और नोडल अधिकारी श्री मंगलम वैद्य जी ने संस्था के कार्यों की सम्पूर्ण जानकारी दी आज धवा गांव के लोगों को लाभान्वित भी किया गया अन्त में समिति अध्यक्ष जगदीश सिरवैया ने सभी कार्ड संस्था पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया इस दौरान कार्ड संस्था के चेयरमैन एवम मड़ावरा ब्लाक के सभी अधिकारी मोजूद रहे ग्रामीणों में गजाधर पटेल डा बाबूलाल पटेल गोबिंद लक्खीराम पटेल भारत पटेल लखन अहिरवार रानी राय रेखा श्रीवास सुर्जेश कुमारी आदि स्त्री पुरूष भरी संख्या में मोजूद रहे और सस्था के कन्धे से कन्धा मिलाकर कार्य करने का वादा किया