नगदी सहित लाखों के जेवर चोरी क्षेत्र में चोरों का आतंक
नगदी सहित लाखों के जेवर चोरी क्षेत्र में चोरों का आतंक
निष्पक्ष जन अवलोकन
सतीश कुमार सिंह
एक ही घर के तीन कमरों का ताला टूटा।
कमरों में रखे कीमती जेवरात और नगदी चोरी।
परिजनों ने चोरों को पहचाना।
दो को नामजद कर चौकी में दी प्रार्थना पत्र।
सांडा (सीतापुर) थाना क्षेत्र बिसवां के गांव बोहरा में बीती रात चोरों ने नगदी सहित लाखों के कीमती जेवरात चुरा ले गए परिजनों ने 2 चोरों की नामजद तहरीर दी है
थाना बिसवां के गांव बोहरा निवासी विनीत कुमार दीक्षित ने पुलिस चौकी सांडा में प्रार्थना देकर अवगत कराया है कि बीती रात दीवाल के सहारे घर में घुस आए और घर में रखा कई महिलाओं की कीमती जेवर जिसमें हार, अंगूठी, कमर बिछुआ, झुमकी माला, पायल, बिछिया, थारा, बटुआ व कीमती कपड़ों के साथ-साथ 15 हजार की नगदी के साथ कई लाख का सामान उठा ले गए। आहट पाकर परिजनों को शक हुआ तो परिजनों ने चोरों का पीछा किया परंतु उन्हें पकड़ा न सके। गृह स्वामी ने बताया कि चोरों के पास अवैध असलहा था। परिजनों ने दो चोरों को पहचान लिया गया है जिन्हें नामजद करते हुए पुलिस चौकी सांडा में तहरीर दी है।
इस संबंध में चौकी इंचार्ज सांडा श्यामू कनौजिया से बात की गई तो उन्होंने बताया कि तहरीर मिली है पुलिस जांच कर रही है।