151 पौधे का रोपण किया गया संगम सेवा समिति के द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर में

151 पौधे का  रोपण  किया गया  संगम सेवा समिति के द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर में

निष्पक्ष जन अवलोकन। जे. के.प्रेमी।  महासमुंद। एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत सरायपाली सरस्वती शिशु मंदिर में संगम सेवा समिति एवं जागृति युवा साखा सरायपाली सामाजिक जनों ने मिल कर विशाल वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जिसमे आम कटहल नीम आँवला गुलमोहर कदम मन्दार जामुन विभिन्न प्रकार के लगभग 151 पोधों का रोपण किया जिसमे ,सरस्वती शिशु मंदिर संस्था ने भी अतिथियों को भेंट स्वरूप पौधों का वितरण कर वृक्षारोपण का संदेश दिया संगम सेवा समिति के संस्थापक प्रखर अग्रवाल ने विद्यालय के छात्र छात्राओं को पर्यावरण के लिए पेड़ पौधों के महत्व को बताया कार्यक्रम में मुख्य रूप से छत्तरसिंह नायक,सरिता साहू,बिहारी लाल अग्रवाल,प्रखर अग्रवाल,विष्णु अग्रवाल,घंसीराम अग्रवाल, त्रिलोचन कर,तुषार सेन,तरुण गड़तिया,आयुष सहु,अभिनय साह,किशन जायसवाल,विजय नाग,एवं शिशु मंदिर के छात्र साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय समिति का पूर्ण सहयोग रहा।