हार जीत की बाजी लगाकर खेलते हुए पांच जुगाड़ी हुए गिरफ्तार

हार जीत की बाजी लगाकर खेलते हुए पांच जुगाड़ी हुए गिरफ्तार

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। अधीक्षक ललितपुर मोहम्मद मुश्ताक के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी तालबेहट कुलदीप कुमार के निकट पर्यवेक्षण में जनपद में अपराधों की रोकथाम के अभियान के क्रम में शनिवार को चेकिंग के दौरान थाना तालबेहट पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर जैन धर्म से सम्बन्धित मन्दिर हेतु खाली पडा ग्राउण्ड ग्राम खाँदी मजरा करीला में जुआँ खेलने की सूचना पर जाकर दबिश दी गयी तो कुछ लोग हार जीत की बाजी लगाकर ताश के पत्ते सें जुआँ खेल रहे थे जिनको मौके से हिरासत में लेकर नाम पता पूछा गया तो उन्होने अपना नाम शिवा गुप्ता पुत्र योगेश कुमार गुप्ता निवासी मुहल्ला हटवारा महेन्द्र कुशवाहा पुत्र श्रीराम निवासी स्टेशन ग्राम खाँदी मजरा करीला जसवन्त कुशवाहा पुत्र राम प्रसाद निवासी खाँदी मजरा करीला प्रमोद कुशवाहा पुत्र रमेश कुशवाहा स्टेशन खाँदी करीला जन देवेन्द्र उर्फ दीपक कुमार पुत्र अरुण कुमार श्रीवास्तव निवासी मुहल्ला हटवारा बताया । अभियुक्तों के कब्जें सें कुल रुपये 17880,(12560/- रुपये मालफड व 5320 रुपये माल जामा तलाशी व 52 अदद ताश के पत्तें बरामद हुये। अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना हाजा पर मु,अ,सं, 326/24 धारा 13 जी एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया है । अभियुक्तगण के विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।