साइबर फ्रॉड कर ठगी किए गए 1,00,000/- रुपये पीड़ित के खाते में वापस कराये गए
निष्पक्ष जनअवलोकन बाराबंकी।आवेदक देव प्रकाश गौतम पुत्र विश्राम निवासी बड़ेल राजश्री नगर थाना कोतवाली नगर बाराबंकी के साथ क्रेडिट कार्ड पर लगे अतिरिक्त सर्विस को बन्द करने के संबंध में ऐप के माध्यम से फोन हैंग व साइबर फ्रॉड कर 1,00,000/- रुपये निकाल लेने के सम्बन्ध में ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ। पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा साइबर थाना जनपद बाराबंकी को त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़ित की शत प्रतिशत धनराशि वापस कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया। संदर्भित प्रकरण में तत्काल साइबर थाना बाराबंकी द्वारा साइबर तकनीक का प्रयोग कर संबंधित मर्चेंट से पत्राचार कर पीड़ित के 1,00,000/- रुपयों को खाते में वापस कराया गया।