संगम पोर्टल पर पंजीकरण से मिलेगा रोजगार

ललितपुर

संगम पोर्टल पर पंजीकरण से मिलेगा  रोजगार

रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीयन करें एवं दिनांकः 29-08-2024 को आयोजित होने वाले रोजगार मेले में प्रतिभाग करें

निष्पक्ष जन अवलोकन।

अरविंद कुमार पटेल।

ललितपुर। जनपद ललितपुर के समस्त बेरोजगार अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि जिला सेवायोजन कार्यालय, परिसर गोवन्दि नगर ललितपुर में शिक्षित /प्रशिक्षित बेरोजगार को सेवायोजित करने हेतु एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन दिनांक 29 अगस्त, 2024 को किया जा रहा है । रोजगार मेले में 1-न्यू कॉन्ट्रेक्शन कम्पनी द्वारा जनपद- ललितपुर, झॉंसी बांदा, चित्रकूट, लखनऊ में सुपरवाइजर, स्टोर कीपर, स्टोर इन्चार्ज, हेल्पर, फील्ड ऑफीसर,एवं सिविल इंजीनियर पदों हेतु कुल 190 रिक्तियों एवं 2- पुखराज हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा जनपद ललितपुर में सेल्स मैनेजर पद हेतु 50 रिक्तियों पर भर्ती की जा रही है, जिसमें हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक, आई0टी0आइ0, डिप्लोमा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की आवश्यकता है, तथा आयु क्रमशः 18 से 40 एवं 18 से 25 वर्ष होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त अन्य कम्पनियों द्वारा भी प्रतिभाग किया जायेगा। रोजगार मेले में सम्मिलित होने व साक्षात्कार हेतु अभ्यर्थियों को अपना पंजीयन रोजगार संगम पोर्टल (rojgaarsangam.up.gov.in) पर जॉबसीकर के रूप में कराना होगा । पंजीयन के उपरान्त रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु प्रतिभागी कम्पनी में अपना आवेदन भी करना होगा। साथ ही सभी को यह भी सूचित किया जाता है कि जिला सेवायोजन कार्यालय, ललितपुर के माध्यम से आयोजित होने वाले रोजगार मेलो में कम्पनियों द्वारा चयन प्रक्रिया पूर्णतः निःशुल्क होती है, जिसमें अभ्यर्थियों से नियुक्ति से पहले या बाद में किसी प्रकार के रूपये/सिक्योरिटी डिपोजिट की डिमाण्ड नही की जाती है। यदि अभ्यर्थियों से कोई भी रूपये/सिक्योरिटी डिपोजिट की डिमाण्ड की जाती है तो अभ्यर्थी ऐसे sls FAKE E-MAIL/SMS/फोनकॉल को सत्य मानकर पैसे ऑनलाइन या ऑफलाइन डिपोजिट न करें तथा ऐसी स्थिति में अभ्यर्थी सीधे जिला सेवायोजन कार्यालय, ललितपुर आकर पर सम्पर्क कर सकते हैं।