रनिया में विजयदशमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया कमेटी द्वारा किए गए उम्दा इंतजाम

रनिया में विजयदशमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया कमेटी द्वारा किए गए उम्दा इंतजाम

निष्पक्ष जन अवलोकन।

अंकित तिवारी।

कानपुर देहात।रनिया में बुराई पर अच्छाई की जीत को लेकर विजयदशमी का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया मेला कमेटी के द्वारा किए गए उम्दा इंतजामों के बीच राम रावण के बीच भयंकर युद्ध हुआ अच्छाई की विजय हुई और बुराई रूपी रावण का सर्वनाश हो गया देर रात तक चले मेले में कमेटी द्वारा की गई लाइट की उम्दा व्यवस्था से लोगों को किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ा वहीं सुरक्षा की दृष्टि से थाना प्रभारी रनिया अपने हमराहियों सहित अराजक तत्वों पर अपनी नजर बनाए रखी और साथ ही लोगो से संवाद स्थापित करते रहे ग्राम रनिया में हुई ऐतिहासिक रामलीला का शुभारंभ पूर्व रामलीला कमेटी के अध्यक्ष स्वर्गीय शिवशरण गुप्ता की पत्नी ने किया बताते चले की रनिया की ऐतिहासिक दशहरे मेले का पर्व बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया कमेटी द्वारा उनका इंतजामों के बीच रनिया सहित आसपास के गांव के आए हुए लोगों को किसी भी कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ा अपने परिवार समेत मेले का लुक उठाया लोगों की माने तो युद्ध के अंतिम चरणों में जब रावण युद्ध करने के लिए आया तो राम रावण के बीच घमासान युद्ध हुआ माया रुपी नहीं मिटा तो उनके भाई विभीषण ने राज बता कर रावण को मारने की जुगाड़ बताई अंत में श्री रामचंद्र जी ने 31 बाढ़ मार कर रावण को धाम को भेजा उसके बाद कमेटी द्वारा जिसमें प्रथम दिन ताड़का वध इत्यादि का मंचन किया गया रामलीला का शुभारंभ रामलीला कमेटी के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय शिवशरण गुप्ता की धर्मपत्नी द्वारा सीता काट कर किया गया जिसमें वर्तमान रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुनील शर्मा एवं संयोजक सोनू गुप्ता द्वारा मुख्य अतीत के रूप में पधारी श्रीमती गुप्ता का प्रतीक चिन्ह भेद कर स्वागत किया गया कमेटी के सदस्यों ने स्वागत किया वहीं भारी संख्या में पधारे लोगो को श्री रामचंद्र जी की आरती अपने जीवन को कृतार्थ बनाने का कार्य किया लीला के दौरान कोषाध्यक्ष बाबूजी गुप्ता कोषाध्यक्ष दयालू गुप्ता संयोजक सुरेश त्रिपाठी जीतू यादव संजय गुप्ता बउआ गुप्ता सचिन शर्मा रोशन शर्मा पुनीत शर्मा सूरज शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।