कानपुर के बाद अब कानपुर देहात में रेल पटरी पर मिला अग्निशमन सिलेंडर

कानपुर के बाद अब कानपुर देहात में रेल पटरी पर मिला अग्निशमन सिलेंडर
कानपुर के बाद अब कानपुर देहात में रेल पटरी पर मिला अग्निशमन सिलेंडर

निष्पक्ष जन अवलोकन।

 अंकित तिवारी।

कानपुर देहात। रूरा थानाक्षेत्र के अंबियापुर रेलवे स्टेशन के पास बुधवार की सुबह डाउन लाइन की रेल पटरी पर एक अग्निशमन का सिलेंडर पड़ा मिला। इटावा से कानपुर जा रही मालगाड़ी के चालक ने इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी। इससे हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने सिलेंडर को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की।दिल्ली हावड़ा रेल लाइन पर इटावा से कानपुर जा रही ईएस 6 मालगाड़ी के चालक ने अंबियापुर स्टेशन के पास डाउन लाइन पर बीच रेल पटरी पर सिलेंडर पड़ा मिला, वाकी टॉकी से इसकी सूचना स्टेशन मास्टर नौशाद अली को दी। वहां से भेजे गए मेमो की सूचना पर जीआरपी चौकी प्रभारी अर्पित तिवारी रेलवे पुलिस के इंस्पेक्टर रजनीश राय मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया की प्रथम दृष्टया किसी सिलेंडर किसी ट्रेन से गिरने की संभावना हैं। फिर भी मामले की जांच की जा रही हैं।