बढ़े सब्जियों के दाम से आम जनता परेशान

टमाटर 140 तो आलू 40 रूपए प्रति किलो बिक रहा है बाजार में।

बढ़े सब्जियों के दाम से आम जनता परेशान

 नवाबगंज बहराइच। बढ़े सब्जियों के दाम से आम जनता परेशान। टमाटर 140 तो आलू 40 रूपए प्रति किलो बिक रहा है बाजार में। दाल की कीमत पहले से ही बढ़ी हुई है नवाबगंज बाजार में 180 रूपए प्रति किलो अरहर की दाल बिक रही है गरीब जनता सब्जियों से अपने परिवार का काम चलाता था सब्जी के भाव आसमान छू रहे हैं जिससे गरीब व मध्यम वर्ग के परिवार परेशान हैं । बाजार में सब्जी खरीदने आए धीरेन्द्र शर्मा ने बताया कि आलू 40 रूपए प्रति किलो, टमाटर 140 रूपये प्रति किलो अरबी 70 , करेला 60 ,लौकी 50, हरी मिर्ची 130 प्याज़ 60 रूपए प्रति किलो के हिसाब से बिक रही है जिसको खरीदना मुश्किल हो रहा है। वहीं इस संबंध में सब्जी बिक्रेता अकील अहमद ने बताया कि अभी बाहर से सब्जियों की आयात कम हो रही है।लोकल क्षेत्रों में अभी सब्जी तैयार नहीं है जब तक लोकल स्तर पर सब्जी तैयार नहीं होगी भाव में और वृद्धि होगी।