बकरी का शिकार करने गए भेड़िये को ग्रामीणो ने पीट-पीट कर मार डाला

डीएफओ ने बताया गठित किया गया पैनल, होंगी जांच

बकरी का शिकार करने गए भेड़िये को ग्रामीणो ने पीट-पीट कर मार डाला
बकरी का शिकार करने गए भेड़िये को ग्रामीणो ने पीट-पीट कर मार डाला
बकरी का शिकार करने गए भेड़िये को ग्रामीणो ने पीट-पीट कर मार डाला

निष्पक्ष जन अवलोकन। अभिषेक सिंह।बहराइच में आतंक का पर्याय बने भेड़िये को ग्रामीणों ने पीट-पीट कर मार डाला।बहराइच वन प्रभाग के महसी रेंज में भेड़िया का हमला लोगों के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है। भेड़िया के क्षेत्र में निकलते ही दहशत बन जाती है। बीते दो सप्ताह से भेड़िया का हमला नहीं हो रहा है। लेकिन शनिवार रात को भेड़िया सदर रेंज के राम गांव थाना क्षेत्र के तमाचपुर गांव पहुंच गया। भेड़िया ने एक बकरी को निवाला बना लिया। बकरी के शिकार के दौरान काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हुए। सभी ने भेड़िया को पीटकर मार डाला। सूचना रेंज कार्यालय में दी गई। डीएफओ अजीत प्रताप सिंह और वन क्षेत्राधिकारी मोहम्मद साकिब मौके पर पहुंचे। उन्होंने भेड़िया के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कार्यालय भेजवाया। डीएफओ अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि अज्ञात लोगों ने भेड़िया को हमला कर मार डाला है। भेड़िया ने बकरी का शिकार किया था। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि भेड़िया ने किसी आम आदमी पर हमला नहीं किया है। वहीं वन विभाग ने अज्ञात पर रेंज केस भी दर्ज किया है। मालूम हो कि अब तक पांच भेड़िया पकड़े गए हैं। जबकि हमले में 10 लोगों की मौत हो चुकी है। 40 से अधिक लोग घायल भी हो चुके हैं।