पासी उत्थान समिति उ0प्र0 के अध्यक्ष ने दर्जनों गांवों में जनसंपर्क कर स्वाजातीय लोगों के संगठित होने की अपील की
निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। पासी उत्थान समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश कुमार रावत सन्तोष ने मरकामऊ,लोधपुरवा,खजुरिया, बरोलिया, मोहद्दीपुर,मदारपुर, मीरापुर, कोटवाधाम,अरियामऊ सहित दर्जनों गांवों का भ्रमण कर स्वाजातीय लोगों को संगठित होकर हक हकूक प्राप्त करने हेतु जागृत किया। शुक्रवार को पासी उत्थान समिति उ0प्र0 के अध्यक्ष उमेश कुमार रावत सन्तोष ने दर्जनों गांवों को पंहुच कर स्वाजातीय लोगों को संगठित होकर अपनी ताकत का एहसास दिलाने की बात कही। उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वज राजा महराजा थे उनका बलिदान ब्यर्थ नहीं जाना चाहिए उनका खोया हुआ राजपाठ वापस प्राप्त करने के लिए समाज के लोगों को सर्वप्रथम संगठित होना है।वीरांगना ऊदा देबी अंग्रेजों से लड़ते-लड़ते बलिदान हुंई,महाराजा बिजली पासी, लाखन पासी आदि को तभी सच्ची श्रद्धांजलि होगी जब समाज के लोग संगठित होकर संघर्ष करेंगे तभी हम अपना खोया हुआ राजपाठ वापस ला सकते हैं।इस मौके पर जिला अध्यक्ष सुन्दर लाल रावत, चन्द्र प्रकाश राजवंशी रामशंकर रावत नन्हेलाल रावत, राम-लखन रावत, विनोद कुमार रावत पूर्व प्रधान, विक्रम रावत, बच्चूलाल रावत आदि मौजूद रहे।