देव दीपावली पर दीपों की लौ से सजा महाकाल का दरबार, दिखा अनुपम सौन्दर्य
मंत्रोच्चारण कर हुई गंगा आरती, श्रद्धालु किए दीपदान
निष्पक्ष जनवलोकन।
रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी।
रूद्रपुर, देवरिया । कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर द्वितीय काशी के नाम से विख्यात महाकाल बाबा दुग्धेश्वर नाथ मन्दिर में देव दीपावली बड़े ही श्रध्दा व भक्ति के साथ मनाया गया । हजारों की संख्या में जलाये गए दीपों की रोशनी से समूचा मंदिर परिसर व सरोवर जगमगा उठा । इस दौरान नगर व आस-पास के गाँवों से भारी संख्या में श्रद्धालु दीपदान करने आए आये हुए थे । श्रद्धालुओं ने शिव लिंग का पूजन किया। तथा महादेव का दूध और पंचामृत से अभिषेक किया गया। शाम ढलते ही गिरिजा सरोवर, मन्दिर के पीछे का तालाब तथा मंदिर का कोना-कोना दीपों से जगमगा हो उठा। विधि-विधान व मंत्रोच्चारण के साथ गंगा आरती हुई । जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। हर-हर महादेव के जयघोष से पूरा परिक्षेत्र गूंज उठा।
कहा जाता है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन भगवान शिव ने त्रिपुरासुर राक्षस का वध किया था । इस खुशी में देवताओं ने दिवाली मनाई थी । इसके बाद से ही पृथ्वी पर देव दीपावाली मनाने की परंपरा चली आ रही है । ऐसी मान्यता है कि दीपदान और पूजा-अर्चना करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और माँ पार्वती का आशीर्वाद प्राप्त होता है । हर साल देव दीपावाली के दिन दुग्धेश्वर नाथ मंदिर परिसर को आकर्षक रंग-बिरंगी रोशनी से जगमग किया जाता है । इस साल भी आकर्षक लाइट से भोलेनाथ के दरबार को सजाया गया । साथ ही दीयों से आकर्षक अखण्ड भारत की रंगोली भी बनाई गई, जो सबके आकर्षण का केंद्र रहा । इस दौरान देव दीपावली समिति के कौशल किशोर सिंह, पद्माकर दुबे, राजाराम गुप्ता, नरेंद्र मद्धेशिया, रामेश्वर विश्वकर्मा, रुद्रनाथ मिश्रा, जीत बंधन विश्वकर्मा, सुनील गुप्ता, देवेश नारायण शुक्ला, सुधांशु सिंह, राजू कनौजिया, उत्कर्ष रावत, त्रिभुवन वर्मा वहीं गंगा आरती में मुख रूप से पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी समाजसेवी मनमथ त्रिपाठी, चेयरमैन प्रतिनिधि छट्ठेलाल निगम, पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि वीरेन्द्र शर्मा, मुन्ना सिंह साईं, आदित्य कुमार पाण्डेय, शिवहरी त्रिपाठी, संजय कुमार यादव, सभासद प्रतिनिधि रामप्रवेश भारती व सज्जाद अली, टिंकू पाण्डेय, बबलू मद्धेशिया सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। इस दौरान व्यवस्था की देख-रेख व संचालन का कार्य दुग्धेश्वर नाथ वार्ड के सभासद प्रतिनिधि सज्जाद अली व मुन्ना सिंह साईं ने बखूबी निभाया ।