कानून का सम्मान , कानून से जीवन आसान की थीम पर पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम के दौरान, छात्राओं से संवाद कर दिये महत्वपूर्ण सुझाव

महिला सुरक्षा, साइबर सुरक्षा, यातायात नियमों, महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नम्बर व अन्य सरकारी योजनाओं के बारे दी गयी जानकारी

कानून का सम्मान , कानून से जीवन आसान की थीम पर पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम के दौरान, छात्राओं से संवाद कर दिये महत्वपूर्ण सुझाव

यूपीएससी पीसीएस व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के दिये गए महत्वपूर्ण टिप्स

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। सोमवार को पहलवान गुरूदीन महाविद्यालय में आयोजित पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम में शपुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक द्वारा मुख्य अथिति के रूप में प्रतिभाग किया छात्राओं से संवाद कर शासन द्वारा चलाये जा रहे अभियानों, विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों, साइबर अपराध, यातायात नियमों के पालन करने, कम्युनिटी पुलिसिंग, मिशन शक्ति, सोशल मीडिया का प्रयोग तथा भविष्य में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों आदि के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण सुझाव व जानकारियां दी। पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि सभी लोग साइबर अपराधों के प्रति जागरूक व सतर्क रहें । किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें । कभी भी किसी अनजान व्यक्ति को अपना बैंक डिटेल , ओटीपी आदि मांगने पर कभी न दें । सोशल मीडिया का प्रयोग करते समय सावधानियां बरते। किसी भी पोस्ट की सच्चाई जाने विना उसे फोरवर्ड व शेयर न करें , अनजान लोगो की फ्रैन्ड रिक्वेस्ट आने पर उसे एक्सेप्ट न करें , कॉल पर किसी भी व्यक्ति द्वारा दिए गए ऑफर, लालच, या धमकी पर विश्वास न करें , प्लेस्टोर से जेनुइन app ही download करें, प्लेस्टोर के अलावा कहीं से भी app download न करें, सोशल मीडिया app जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, और व्हाट्सएप आदि पर सिक्योरिटी फीचर ऑन रखें , अपनी निजी व्यक्तिगत जानकारी, या फोटो वीडियो शेयर न करें आदि के बारे में विस्तृत जानाकारी दी साइबर क्राइम का फ्राड होने पर तत्काल अपनी शिकायत टोल फ्री नम्बर 1930 या ईमेल आईडी cybercrime.gov.in पर रजिस्टर करवाये। यातायात नियमों का पालन करने हेतु छात्राओं को जागरुक कर बताया गया कि स्वंय व परिवार के किसी भी सदस्य द्वारा, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट व चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य किया जाना चाहिये ।वाहन को नियंत्रित गति में ही चलाएं, मुड़ते समय संकेतक लाइट का उपयोग जरूर करें । सड़क पर स्टंट न करें और गलत दिशा में वाहन कदापि न चलाएं । सड़क पर अपने बांये तरफ वाहन चलाएं और दूसरी तरफ से आ रहे वाहन को जाने दें। सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की हमेशा मदद करें । दुर्घटना के बाद का पहला घंटा गोल्डन ऑवर होता है । इस दौरान अगर घायल व्यक्ति को तुरंत और ज़रूरी इलाज मिलता है, तो उसके बचने की संभावना बढ़ जाती है । साथ ही अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति से पुलिस कोई पूछ-ताछ नही करेगी और साथ ही अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति को गुड समैरिटन व प्रोत्साहन राशि से सम्मानित किया जायेगा ।छात्राओं को शासन की विभिन्न लाभप्रद योजनाओं/हेल्पलाइन नम्बरों जैसे- (वूमेन पावर लाइन 1090), महिला हेल्प लाइन 181 एम्बुलेंस सेवा 108 मुख्यमन्त्री हेल्पलाइन 1076 पुलिस आपातकालीन सेवा 112 चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102 ऑन लाइन साइबर फ्राड हेल्प लाइन नं-1930 आदि हेल्प लाईन नम्बरों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी ।