इटावा हत्याकांड: सर्राफा व्यापारी की प्रेमिका गिरफ़्तार, लेने जा रही थी कोर्ट की शरण

इटावा हत्याकांड: सर्राफा व्यापारी की प्रेमिका गिरफ़्तार, लेने जा रही थी कोर्ट की शरण

निष्पक्ष जन अवलोकन।

नितिन दीक्षित।

इटावा। 

गर कोतवाली क्षेत्र के लालपुरा में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या करने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी सर्राफ मुकेश वर्मा की प्रेमिका स्वाति सोनी को बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक, स्वाति सोनी को पुलिस ने उस वक्त गिरफ्तार किया जब वह इटावा के सिविल लाइन इलाके के अंबेडकर चौराहे पर एक वकील के जरिए अदालत में आत्मसमर्पण की तैयारी कर रही थी।

बता दें कि 11 नवंबर को हुए इस हत्याकांड में मुकेश वर्मा ने अपनी पत्नी रेखा वर्मा, बड़ी बेटी भाव्या, छोटी बेटी काव्या और इकलौते बेटे अभीष्ट को नशे की दवाई खिलाकर गला घोंटकर हत्या कर दी थी। हालांकि, शुरुआत में मुकेश वर्मा ने इस जघन्य अपराध को अकेले अंजाम देने की बात स्वीकार की थी, लेकिन पुलिस की गहरी तफ्तीश के बाद यह सामने आया कि स्वाति सोनी का भी इसमें हाथ था।

पुलिस ने कॉल डिटेल्स के आधार पर स्वाति सोनी की तलाश शुरू की थी। स्वाति को पुलिस से बचने के लिए वकीलों की शरण में जाने की कोशिश करते देखा गया। लेकिन पुलिस ने उसे घेरकर गिरफ्तार कर लिया। जांच में यह भी सामने आया कि 11 नवंबर को जब हत्याकांड हुआ, उस दिन स्वाति सोनी शताब्दी एक्सप्रेस से इटावा रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी। उसे मुकेश वर्मा के साथ राजस्थान स्थित धार्मिक स्थल खाटू श्याम जाने का प्लान था, लेकिन हत्याओं के बाद मुकेश ने खाटू श्याम जाने का प्लान रद्द कर दिया और अपनी प्रेमिका को बस से उसके बेटे के साथ भेज दिया। पुलिस ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी सर्राफ मुकेश वर्मा की प्रेमिका स्वाति सोनी को बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।