अब लाखो किसानो की बढ़ेगी आय फतेहपुर मे अब बनने जा रही है उपमंडी
कुर्सी विधानसभा के बिधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा फतेहपुर मे विकासकार्यों को लाने मे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाक़ात कर कई अन्य कार्य के बारे मे भी वार्ता की
निष्पक्ष जन अवलोकन। फैसल सिद्दीकी। फतेहपुर/बाराबंकी। शासन से निर्माण कार्य के लिए बजट मिलने के साथ ही मंडी स्थल को विकसित करने के लिए प्रक्रिया जोरो से शुरू करदी गई है। फतेहपुर को उपमंडी बनाने के लिए जमीन को मुहैया कराई जा चुकी है। आपको बताते चले की किसानो को उनका सही मूल्य मिल सके इसीलिए उपमंडी का काम पूरा होने की कगार पर है। 18 साल से उपमंडी को बनाने की अब जद्दोजहद पूरी होने को है। बाराबंकी के जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया की उपमंडी स्थल के लिए जमीन की मांग पूरा किया जा चुका है। डी एम स्तर से उपमंडी की जमीन को उपलब्ध कराते हुए इसकी सूचना राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद के निदेशक को एक पत्र के माध्यम से सूचित किया जा चुका है। जमीन की उपलब्धिया होने के बाद बजट की स्वीकृति होने के बाद मंडी स्थल को पूर्ण होने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। पड़ोस के जनपद सीतापुर से सटे बाराबंकी के तहसील फतेहपुर मे आलू मिर्ची के साथ अन्य कई उत्पादन के लिए चर्चित माना जाता है। यहाँ की मिर्चीया देश के कई अन्य राज्यों मे निर्यात होता रहता है। इस व्यवसाय से जुड़े लाखो किसानो को मंडी स्थल ना होने का दर्द हमेशा बना रहता था। फतेहपुर के किसानो को अपने अच्छी फसलों की बिक्री के लिए इटौंजा,लखनऊ,सीतापुर, महमूदाबाद के अलावा अपने बाराबंकी मे ही बनी स्थल मंडियो मे ले जाने के लिए मजबूर होना पड़ता था। इससे फ़सल मे बिक्री पर भी ज्यादा प्रभाव पड़ता था। उपमंडी स्थल बनाने के लिए साल 2007 से ही योजना बनती चली आ रही थी-पर सब ऐसे ही चलता रहता था। इस परेशानी को नजर मे रखते हुए बाराबंकी के जिलाधिकारी की नजरें इस बात पर गौर करते दिखाई देने लगी। फिर क्या था इस परेशानियों के संज्ञान मे लेते हुए जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने ग्राम फतेहपुर मे गाटा संख्या (1791) खमी व गाटा संख्या 1791 पर उपलब्ध 1.559 हेकटेयर जमीन को उपमंडी स्थल को फतेहपुर निर्माण के लिए राज्य उत्पादन मंडी परिषद के पछ मे दर्ज कराने के लिए मुहैया करा दिया गया है। इस काम से किसानो मे काफ़ी उत्साह देखने को मिला है।