अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा सर्किल महरौनी के समस्त थानों का अर्दली रूम किया गया। लंबित विवेचना प्रार्थना-पत्र व आइजीआरएस का उचित, गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण करने व आगामी त्यौहारों के सम्बन्ध में तैयारियों की समीक्षा कर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देंश दिये गये।

अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा सर्किल महरौनी के समस्त थानों का अर्दली रूम किया गया। लंबित विवेचना प्रार्थना-पत्र व आइजीआरएस का उचित, गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण करने व आगामी त्यौहारों के सम्बन्ध में तैयारियों की समीक्षा कर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देंश दिये गये।

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षकअनिल कुमार द्वारा सर्किल महरौनी के समस्त थानों महरौनी, थाना सौजना, थाना बानपुर का अर्दली रूम किया गया। अर्दिली रूम के दौरान सर्किल महरौनी के समस्त थानों पर लम्बित आईजीआरएस के सम्बन्ध में समीक्षा की गयी तथा प्रत्येक आईजीआरएस में मौके पर पहुंचकर आवेदक से वार्ता कर आईजीआरएस का उचित, गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया। थाना स्तर पर 06 माह से अधिक अवधि की लंबित विवेचनाओं की सूची बनाकर विवेचको की अलग से समीक्षा कर विवेचनाओ के शीघ्र गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने तथा विवेचकों को साक्ष्य ऐप का उपयोग करने के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिए गये। शारदीय नवरात्र, विजयदशमी, धनतेरस, दीपावली व अन्य आयोजनों के दृष्टिगत शान्ति एवं कानून- व्यवस्था के सम्बन्ध में समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए। मिशन शक्ति फेज-5.0 के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन हेतु महिलाओं/छात्राओं आदि को जागरूक करने तथा प्रमुख कस्बा,चौराहों, स्कूलों/कॉलेजों, धार्मिक स्थलों व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर लगातार भ्रमण शील रहने तथा उक्त कार्यक्रम के सम्बन्ध मे जागरूक करने हेतु निर्देंशित किया। तत्पश्चात कस्बा महरौनी में मय फोर्स के पैदल गस्त कर आमजनमानस को सुरक्षा व्यवस्था के प्रति आशस्त कराया गया । मीटिंग के दौरान क्षेत्राधिकारी महरौनी श्री अजय कुमार, प्रभारी निरीक्षक महरौनी श्री विनोद मिश्रा, थानाध्यक्ष बानपुर श्री सियाराम पटेल, थानाध्यक्ष सौजना पारूल चन्देल व अन्य पुलिस आधिकारी मौजूद रहे ।