वार्षिकत्सव एवं राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीतने वाली छात्रा सियारानी का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया ब्यूरो चीफ। चित्रकूट।पहाड़ी उच्च प्राथमिक विद्यालय कलवारा खुर्द में शारदा संगोष्ठी, वार्षिकत्सव एवं राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीतने वाली छात्रा सियारानी का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बी.के. शर्मा तथा विशिष्ट अतिथि खण्ड विकास अधिकारी पहाड़ी संजय कुमार पांडेय एवं नगर खण्ड शिक्षा अधिकारी शशांक शेखर शुक्ला व पहाड़ी राजेश कुमार व थाना प्रभारी रीता सिंह रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान कलवारा खुर्द रणजीत सिंह ने किया। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा छात्रों को प्रमाण-पत्र व पुरस्कार देकर उत्सवर्धन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती प्रतिमा में माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि हमारे बेसिक विभाग एवं जनपद के लिए अत्यंत गर्व का विषय है कि उच्च प्राथमिक विद्यालय कलवारा खुर्द की छात्रा सियारानी कक्षा 7 ने राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के ताइक्वांडो गेम्स में गोल्ड मेडल जीत कर अपने विद्यालय उच्च प्राथमिक विद्यालय कलवारा खुर्द के साथ-साथ जनपद मण्डल का नाम रोशन किया है। विद्यालय के समस्त शिक्षक स्टाफ बधाई के पात्र हैं। क्योंकि उनकी मेहनत राज्य स्तर पर दिखाई दे रही है। खण्ड विकास अधिकारी पहाड़ी संजय कुमार द्वारा कहा गया कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है सभी में कुछ न कुछ कमियां होती हैं। लेकिन उन कमियों को खेलकूद व शिक्षा से दूर किया जा सकता है। खण्ड शिक्षाधिकारी पहाड़ी राजेश कुमार ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक आनंद कुमार यादव ने किया। इस अवसर पर एआरपी पुष्पेंद्र सिंह, ग्राम प्रधान कलवारा खुर्द रणजीत सिंह, उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रधानाध्यापक पंकज कुमार, प्राथमिक विद्यालय प्रधानाध्यापक आनंद कुमार यादव, जितेन्द्र सिंह, संदीप सिंह, भगवान दीन, अशोक कुमार पटेल, शिक्षिका ज्योति गुप्ता, अनीता देवी, संध्या देवी, शिक्षक मयंक तिवारी, कुशाल सिंह, ब्लॉक व्यायाम शिक्षक पहाड़ी रामनारायण साहू, एसएमसी अध्यक्ष महेश कुमार एवं माया देवी सहित अभिभावक व छात्र छात्राये मौजूद रहे।