मेडिकल कॉलेज में उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सीएमएस सम्मानित

निष्पक्ष जन अवलोकन। मनीष सिंह जादौन उरई(जालौन)प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा और सुशासन के आठ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश सरकार के मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री संजय गंगवार ने मेडिकल कॉलेज, उरई में मरीजों को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ. प्रशांत निरंजन को सम्मानित किया। उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनके प्रयासों की सराहना की गई। कार्यक्रम के दौरान मंत्री संजय गंगवार ने कहा कि प्रदेश सरकार जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयासरत है। मेडिकल कॉलेज, उरई ने स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है, जिससे न केवल जिले के मरीजों को लाभ मिल रहा है, बल्कि आसपास के इलाकों से भी लोग यहां उपचार के लिए आ रहे हैं। मेडिकल कॉलेज में अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं और विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध करा रही है। सीएमएस डॉ. प्रशांत निरंजन के नेतृत्व में अस्पताल में स्वच्छता, आपातकालीन सेवाओं और ऑपरेशन थिएटर की सुविधाओं में सुधार किया गया है। इसके अलावा, गरीब और जरूरतमंद मरीजों को मुफ्त चिकित्सा सुविधाएं देने पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। मंत्री संजय गंगवार ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाने में मेडिकल कॉलेज की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। आयुष्मान भारत योजना, जननी सुरक्षा योजना और मुख्यमंत्री आरोग्य अभियान के तहत कई मरीजों का मुफ्त इलाज किया गया है। सीएमएस डॉ. प्रशांत निरंजन ने सम्मान मिलने पर प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज में सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयास किए जाएंगे, ताकि मरीजों को उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सेवाएं मिल सकें। इस मौके पर जिले के कई वरिष्ठ अधिकारी, डॉक्टर और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।