भाजपा वाले रामराज में ये कैसा भ्रष्टाचारमुक्त शासन?

भाजपा वाले रामराज में ये कैसा भ्रष्टाचारमुक्त शासन?

निष्पक्ष जन अवलोकन। महेश चक्रवर्ती। बाराबंकी। ब्लॉक निंदूरा अंतर्गत ग्राम पंचायत कुर्सी में मनरेगा के तहत अमृत सरोवर तालाब खुदवाया जा रहा है। इसमें लिखा-पढ़ी में करीब सौं मजदूरों की संख्या मास्टर रोल में चढ़ाई जाती है। कई दिनों से फर्जी हाजिरी लगाकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। ऐसी जानकारी जब जागरूक नागरिकों को हुई तो बात मीडिया तक पहुंची। इस क्रम में गत 16 जून 2024 को खबर की सत्यता जानने के लिए मौके पर जाकर देखा गया तो मात्र 4 लेवर काम कर रहे थे । जबकि मजदूरों की मस्टर रोल में 76 हाजिरी चढ़ाई गई है। इसी प्रकार बीते कल 19 जून 2024 को लगभग 03 लेबर काम कर रहे थे फिर भी 50 मजदूर मस्टर रोल में हाजिरी चढ़ी है। सूत्रों की माने तो इसमें ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी और जेई की सांठगांठ व मिलीभगत से ग्राम पंचायत में ऐसा हो रहा है? मौके से जीपीएस कैमरे द्वारा बनाई गई वीडियो में भी मात्र चार मजदूर काम करते दिखाई दे रहे हैं!एक तरफ सरकार ग्रामीणो को रोजगार मुहैया कराने के उद्ेश्य से सरकार मनरेगा योजना चला रही है इस योजना के तहत जहां ग्रामीणो को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मुहैया करवाकर उनकी अर्थव्यवस्था मजबूत होगी तो वही गांव का सुंदरीकरण विकास भी हो सकेगा। लेकिन बात अगर भ्रष्टाचार की करें तो बाराबंकी में कई ब्लॉकों के अंतर्गत मनरेगा कार्य को लेकर लंबे समय से धांधली की जा रही है। ग्राम प्रधान व सचिव की मिली भगत से मनरेगा कार्य में हो रही धांधली। मामले में विकासखंड अधिकारी निंदूरा ने बताया कि मामले की हमें कोई जानकारी नहीं ।