बिजली विभाग ने चलाया चेकिंग अभियान

बिना बिल जमा किए लाइन जुड़े पाए जाने पर होगी कठोर कार्रवाई एसडीओ आरपी सिंह निरंजन

बिजली विभाग ने चलाया चेकिंग अभियान

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। नगर पंचायत महरौनी के मोहल्ला बानपुर रोड, टीकमगढ़ रोड, मास्टर कॉलोनी, कंचनपूरा,वाजपेई कॉलोनी, मड़ावरा रोड एवं नाराहट रोड में बिजली विभाग ने चलाए गए संघन चेकिंग अभियान के दौरान बाकायदार उपभोक्ताओं के 322 संयोजन चेक किये गए जिसमे नो डिस्प्ले एवं घर के अंदर लगे 16 मीटरों को बदल गया एवं 141 उपभोक्ताओं द्वारा बिल जमा किया जिसके अंतर्गत 8.21 लाख की राजस्व की प्राप्ति हुई और 120 उपभोक्ताओं के संयोजन विच्छेद किए गए। बिजली विभाग की इस कार्रवाई से नगर में बिजली चोरों में हड़कंप मच गया है। बुधवार को बिजली विभाग के अधिकारियों ने इस अभियान की शुरुआत की। इस दौरान अधिशासी अभियंता राहुल सिंह और एसडीओ महरौनी आर पी सिंह निरंजन एसडीओ सूरजभान सिंह पाली एसडीओ विनोद राजपूत मड़ावरा ,अशोक कुमार विद्युत परीक्षणशाला एवं जेई धर्मेंद्र प्रजापति ने अपनी टीम के साथ मिलकर बिजली बिल के बकायेदारों और बिजली चोरी के खिलाफ कठोर कदम उठाए। टीम ने छापेमारी करते हुए कटिया मारकर बिजली चोरी करने वालों को पकड़ा, जिससे चोरों में घबराहट फैल गई। इसी दौरान एसडीओ आर पी सिंह निरंजन ने कहा कुछ उपभोक्ताओं की लाइन बिना बिल जमा किए ही दोबारा जुड़ी हुई पाई गई, उनके खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। इसी बीच संविदा कर्मी सुनील मामू मुकेश विश्वकर्मा अजय राजा बृजभान पटेल रामपाल राजपूत संजय (संजू) पटेल अब्दुल हक देवेंद्र पटेल सहित मीटर रीडर रहे मौजूद।