पानी भरे गड्ढे में औंधे मुंह मिला किसान का शव चेहरे पर चोट के निशान

पानी भरे गड्ढे में औंधे मुंह मिला किसान का शव चेहरे पर चोट के निशान

निष्पक्ष जन अवलोकन।

अंकित तिवारी

कानपुर देहात।रसूलाबाद के गपचरियापुर गांव से धान की बेल लेने शनिवार को निकला किसान देर रात तक घर नहीं लौटा। रविवार को उसका शव लकोठिया गांव के पास पानी भरे गड्ढे में औंधे मुंह पड़ा मिला। मृतक के चेहरे पर चोट के निशान पाए गए। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। रसूलाबाद थाना क्षेत्र के गपचरियापुर निवासी किसान राजवीर (50) शनिवार को देर शाम की धान की बेल लेने के लिए घर से निकले थे। जिसके बाद वह घर नहीं लौटे। रविवार को सुबह लकोठिया गांव के लोग शौच के लिए निकले तो सिंहपुर-विषधन रोड पर सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में राजवीर का शव औधे मुंह पड़ा देखा। उसके चेहरे पर कई जगह चोटों के निशान भी पाए गए। लोगों ने सूचना पुलिस को दी। मौके पर बिरुहुन चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र कुमार पहुंचे। ग्रामीणों ने शव की पहचान कर सूचना मृतक के परिजनों को सूचना दी तो कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक शराब का आदी था और उसके पास लगभग दो बीघा भूमि बताई गई है। घटनास्थल पर पहुंची मृतक की पत्नी रेखा, पुत्र आकाश, अनुज, दशरथ, पुत्री संध्या, वंदना भाई राजकुमार, राजेंद्र आदि रोते-बिलखते रहे। परिजनों ने बताया कि मृतक की बहन संध्या की शादी जुलाई में होनी थी। जिसकी तैयारी भी पूरी हो चुकी है। परिजनों ने हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई है। मौके पर पहुंचे फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलित किए। थाना प्रभारी मुकेश कुमार सोलंकी ने बताया कि संदिग्ध अवस्था में अधेड़ व्यक्ति का शव मिला है। जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।