थाना धनघटा पुलिस व जनपदीय एसओजी टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए चोरी की 06 अदद मोटर साईकिल बरामद करते हुए 05 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार
निष्पक्ष जन अवलोकन
विजय कुमार सैनी
संत कबीर नगर। पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के मार्गदर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक *सुशील कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी धनघटा अजय सिंह के निकट पर्यवेक्षण में जनपद संतकबीरनगर में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा अनिल कुमार व प्रभारी निरीक्षक एसओजी सर्वेश राय द्वारा आज दिनांक 03.11.2024 को कटार मिश्र के पास से 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है तथा कुल 07 चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण : 1. अयोध्या चौरसिया पुत्र लालजी चौरसिया निवासी जखनी थाना कोतवाली जनपद बस्ती । 2. शुभम विश्वकर्मा पुत्र विनोद विश्वकर्मा निवासी शिवा कालोनी अस्पताल चौराहा थाना कोतवाली जनपद बस्ती । 3.आजाद राजभर पुत्र मुन्नी राजभर निवासी ग्राम जमिरा थाना महुली जनपद संतकबीर नगर । 4.प्रीवेश कुमार प्रजापति पुत्र रामकुबेर प्रजापति निवासी ग्राम जमिरा थाना महुली जनपद संतकबीर नगर । 5. उज्जवल यादव पुत्र नित्यानन्द यादव निवासी ग्राम चोलखरी थाना महुली जनपद संतकबीर नगर । बरामदगी का विवरण : 1. हिरो स्पेण्डर प्रो0 UP51W 9673 2. हिरो स्पेण्डर प्लस UP58Y 2658 3. बजाज पल्सर UP51BD 8539 4. हिरो स्पेण्डर प्लस UP58Z 0406 5. उक्त के अतिरिक्त 01 अदद बुलेट मोटर साईकिल UP 53 DR 5995 इनके द्वारा चोरी की गयी जो पूर्व में लावारिस के रुप में बरामद है । 6. बजाज सिटी100 UP53CN 6041 जो इनके द्वारा चोरी की गयी जो पूर्व में लावारिस के रुप में बरामद है । अनावरण हुयी घटनाओं का विवरण 1. वादी उमेश पुत्र रामनेवास ग्राम डड़वा थाना महुली जनपद संतकबीरनगर द्वारा दिनांक 30.07.2024 की शाम को अपने दोपहिया वाहन हिरो स्पेण्डर प्लस UP58Z 0406 को धनघटा LIC आफिस से अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लेने के सम्बन्ध में थाना धनघटा पर दिनांक 01.11.2024 को प्रार्थना पत्र दिया गया था । जिस पर थाना धनघटा पर मु0अ0स0 652/2024 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था, का सफल अनावरण हुआ । 2. वादी मोहम्मद ताहिर पुत्र स्व0 फखरुल हसन निवासी छितही थाना महुली जनपद संतकबीरनगर द्वारा बावत दिनांक 16.10.2024 को अपने दोपहिया वाहन बुलेट UP 53 DR 5995 को खलीलाबाद नगर सहकारी बैंक शाखा के पास से अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लेने के सम्बन्ध में दिनांक 18.10.2024 को प्रार्थना पत्र दिया गया था । जिसपर थाना धनघटा पर मु0अ0स0 622/2024 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था, का सफल अनावरण हुआ । 3. वादी भोला प्रसाद पुत्र स्व0 मोहन लाल ग्राम कुरी बाजार थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर द्वारा बावत दिनांक 21/22.07.2024 को अपनी मोटर साईकिल बजाज सिटी100 UP53CN 6041 को बिड़हरघाट मंदिर के पास से अज्ञात द्वारा चोरी कर लेने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया था । प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना धनघटा पर मु0अ0सं0 440/2024 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था, का सफल अनावरण हुआ । 4. वादी बैजनाथ पुत्र हनुमान चौहान निवासी बरदहिया बाजार थाना को0 खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर द्वारा बावत दिनांक 05.10.2024 को अपनी मोटर स्पेण्डर प्लस UP58Y 2658 को HRPG कालेज खलीलाबाद के पास से अज्ञात द्वारा चोरी कर लेने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया था । प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना को0 खलीलाबाद पर मु0अ0स0 767/2024 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था, का सफल अनावरण हुआ । 5. दिनांक 23.08.2024 को हरदिया चौराहा थाना कोतवाली जनपद बस्ती के पास से चोरी पल्सर मोटर साईकिल UP51BD 8539 की बरामदगी व घटना का सफल अनावरण किया गया । 6. दिनांक 27.10.2024 को पानी टंकी कटरा थाना कोतवाली बस्ती के पास से चोरी मो0सा0 हिरो स्पेण्डर प्रो0 UP51W 9673 की बरामदगी व घटना का सफल अनावरण किया गया । 7. दिनांक 04.10.2024 को HRPG कालेज खलीलाबाद के सांमने से चोरी स्कूटी UP53BX 1633 का सफल अनावरण किया गया, वाहन की बरामदगी शेष है । पूछताछ विवरण : पूछताछ में अभियुक्तगण बताये कि हम लोगो का एक संगठित गिरोह है । हम लोग अपने लाभ हेतु कुछ समय से खलीलाबाद, धनघटा एवं बस्ती में विभिन्न स्थानो से मोटर साईकिलो को चुराकर बेचने का कार्य करते है । कुछ गाड़िया हम लोग चेकिंग के दौरान पुलिस को देखकर छोड़कर भाग गये थे तथा आज हम लोग तीन गाड़ी को बेचने के इरादे से जा रहे थे की पकड़े गये । गिरफ्तार अभियुक्तगण से पूछताछ के आधार पर प्रकरण में अग्रेतर विधिक कार्यवाही करते हुए इनके विरुद्ध उपरोक्त अभियोगों के अतिरिक्त थाना धनघटा अन्तर्गत धारा 111, 317(2), 317(5) बीएनएस में अभियोग पंजीकृत कराया गया हैं । गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण : 1. प्रभारी एसओजी श्री सर्वेश राय, का0 शुभम सिंह, का0 दीपक, का0सर्वेश मिश्रा, का0 वीर बहादुर यादव, का0 अरुण कुमार हलवाई एस0ओ0जी0 टीम संतकबीरनगर, हे0का0 अजीत यादव, का0 अमरजीत मौर्या, का0 ज्ञानप्रकाश सिंह सर्विलांस सेल जनपद संतकबीरनगर । 2. प्र0नि0 श्री अनिल कुमार, व0उ0नि0 रामवशिष्ठ, उ0नि0 अरबिन्द कुमार यादव, हे0का0 मैनेजर प्रसाद, का0 सोनू कुमार, का0 रजनीश यादव, का0 गुड्डू यादव, उ0नि0 श्री आशुतोष मणि त्रिपाठी, उ0नि0 श्री रामदरश यादव, हे0का0 आनन्द दुबे, हे0का0 राणाप्रताप यादव, हे0का0 मोहन कुमार, का0 गौरव चौहान । नोटः-पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता द्वारा गिरफ्तारी व बराममदगी करने वाली दोनो टीमों के उत्साहवर्धन हेतु 20000रु0 नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गयी ।